
Mumbai Indians Women (WPL) vs Gujarat Giants Women (WPL), Womens Premier League 2025 Eliminator Match Scorecard: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Womens Premier League 2025) का कारवां अब मुंबई (Mumbai) पहुंच गया हैं. इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम (WPL) बनाम गुजरात जाइंट्स महिला क्रिकेट टीम (WPL) के बीच आज यानी 13 मार्च को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 47 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, गुजरात जाइंट्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, गुजरात जाइंट्स की कमान एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) के कंधों पर थीं. यह भी पढ़ें: MI vs GG WPL 2025 Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स के सामने रखा 214 रनों का टारगेट, नेट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
यहां देखें MI W बनाम GG W मैच का स्कोरकार्ड:
🔥 Mumbai Indians storm into their 2nd #TATAWPL Final! 👏 Beat GG in the Eliminator—can they be the 1st team with TWO titles? 🏆#MIvGG #WPL2025 @mipaltan pic.twitter.com/TDQtQflNdn
— Cricketik 24×7 (@cricketik247) March 13, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 26 रन के स्कोर पर टीम को यास्तिका भाटिया के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद हेले मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 150 के पार ले गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 213 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से दिग्गज आलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 77 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान नेट साइवर-ब्रंट ने 41 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के लगाई. नेट साइवर-ब्रंट के अलावा स्टार आलराउंडर हेले मैथ्यूज ने 77 रन बनाए.
दूसरी तरफ, गुजरात जाइंट्स की टीम को डैनियल गिब्सन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. गुजरात जाइंट्स की ओर से डैनियल गिब्सन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. डैनियल गिब्सन के अलावा काश्वी गौतम ने एक विकेट चटकाए. गुजरात जाइंट्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 214 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जाइंट्स की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज छह रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी पवेलियन लौट गई. गुजरात जाइंट्स की पूरी टीम 19.2 ओवर में महज 166 रन बनाकर सिमट गई. गुजरात जाइंट्स की तरफ से डैनियल गिब्सन ने सबसे ज्यादा 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान डैनियल गिब्सन ने 24 गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का लगाई. डैनियल गिब्सन के अलावा फोबे लीचफील्ड ने 31 रन बटोरे.
वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम को स्टार तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. मुंबई इंडियंस की ओर से हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. हेले मैथ्यूज के अलावाअमेलिया केर ने दो विकेट लिए. अब शनिवार यानी 15 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी: 213/4, 20 ओवर (हेले मैथ्यूज 77 रन, यास्तिका भाटिया 15 रन, नेट साइवर-ब्रंट 77 रन, हरमनप्रीत कौर 36 रन और सजीवन सजना नाबाद 1 रन.)
गुजरात जाइंट्स की गेंदबाजी: (डैनियल गिब्सन 2 विकेट और काश्वी गौतम 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
गुजरात जाइंट्स की बल्लेबाजी: 166/10, 19.2 ओवर (बेथ मूनी 6 रन, डेनिएल गिब्सन 34 रन, हरलीन देयोल 8 रन, एशले गार्डनर 8 रन, फोबे लीचफील्ड 31 रन, काशवी गौतम 4 रन, भारती फुलमाली 30 रन, सिमरन शेख 17 रन, तनुजा कंवर 16 रन, मेघना सिंह 5 रन और प्रिया मिश्रा नाबाद 0 रन.)
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी: (शबनीम इस्माइल 1 विकेट, हेले मैथ्यूज 3 विकेट, अमेलिया केर 2 विकेट और नेट साइवर-ब्रंट 1 विकेट).