हमेशा की तरह इस बार भी बहुत से लोगों के मन में यह भ्रम बना हुआ है कि इस वर्ष हम किस नंबर का स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं? यानी यह 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा अथवा 77वां? अपनी दुविधा दूर करने के लिए पढ़ें पूरा लेख.. प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को हर हिंदुस्तानी वह चाहे बच्चा हो या वृद्ध, स्त्री हो या पुरुष, बड़े गौरव एवं राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होकर स्वतंत्रता दिवस मनाता है. यही वह दिन था, जब 200 सालों तक भारत पर शासन करने वाले अंग्रेजी हुकूमत से हमारे क्रांतिकारियों, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत की आजादी छीन कर हासिल की थी. यह भी पढ़ें: World Elephant Day 2023: कब है विश्व हाथी दिवस? जानें इसका महत्व, उद्देश्य, सेलिब्रेशन एवं हाथी से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट!
यह ऐतिहासिक अवसर उपनिवेश नियंत्रण की सीमाओं से संप्रभुता की ऊंचाइयों तक देश में आये आमूल परिवर्तन का सम्मान करता है. आज भी जैसे ही हमारी आन-बान-शान का प्रतीक ध्वज तिरंगा हवा में लहराता है, और वायुमंडल में सर्वत्र ‘जन गण मन अधिनायक जय हो..’ की गूंज उठती है, हम गौरवान्वित हो उठते हैं. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस कैलेंडर पर एक तिथि आगे बढ़ जाती है. यह पल, यह स्मृतियां क्रांतिकारियों की शहादत पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हुआ एकता का भावनात्मक उत्सव बन जाता है.
क्या है फैक्ट?
देश का हर नागरिक स्वतंत्रता दिवस को पूरी शिद्दत, उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाता है. हालांकि यहां उत्सव और उत्साह के बीच एक प्रश्न अधिकांश भारतीय के मन को मथती रहती है कि हम इस वर्ष 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे या 77 वां स्वतंत्रता दिवस?
गौरतलब है कि 200 साल के बाद 15 अगस्त 1947 के दिन ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन समाप्त हो गया. इसके साथ ही हर 15 अगस्त को भारत भर में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
यहां बता दें कि 15 अगस्त 1948 को भारत ने अपनी आजादी की पहली वर्षगांठ मनाई थी, इस आधार पर हम निर्धारित कर सकते हैं कि इस वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ मनाएंगे. वहीं बात अगर स्वतंत्रता की वास्तविक तिथि 15 अगस्त 1947 से गणना करें तो 1947 को भारत की आजादी को पहला वर्ष और पहले स्वतंत्रता दिवस के रूप में याद किया जाएगा. यानी इस वर्ष 2023 में हम भारतीय अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे.
यहां संक्षेप में बता दें कि इस वर्ष यानी 2023 में 15 अगस्त के दिन भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, यानी तब हमारा देश स्वतंत्रता के 76 वर्ष पूरे कर चुका होगा. आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ के एक भाग के रूप में इस वर्ष के उत्सव का जो विषय निर्धारित किया गया है, वह है ‘राष्ट्र पहले हमेशा पहले’ (Nation First, Always First). देश की भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के तहत भारत सरकार ने कई रोचक वार्षिक कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है. आइये इस राष्ट्रीय पर्व पर देश को नमन करें.