
Republic Day 2025 Speech, Shayari & Poetry: हम सब जानते हैं कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हमें हमारे संविधान की ताकत और महत्व का एहसास कराता है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ और इसी के साथ भारत एक सशक्त गणराज्य बन गया. इस बार हम 2025 में अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होता है, जहां राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं और भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड में देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक धरोहर और विकास की झलक देखने को मिलती है.
अगर आपको 26 जनवरी पर भाषण देना हो या गणतंत्र दिवस पर कुछ पंक्तियां बोलनी हों, तो इन बुनियादी तथ्यों के अलावा आपको क्या बोलना चाहिए? परेशान होने की जरूरत नहीं है.
26 जनवरी पर 1 मिनट का भाषण
सुप्रभात!
आदरणीय अध्यापकगण, मेरे सहपाठियों और सभी उपस्थित लोगों को मेरा नमस्कार. आज हम यहां 26 जनवरी को मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, जिसे हम 'गणतंत्र दिवस' के रूप में जानते हैं. यह दिन हमारे संविधान के लागू होने और भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य बनने की याद दिलाता है.
26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ, जो हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय जैसे अधिकार देता है. गणतंत्र दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं है, यह हमारे उन महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत को एक मजबूत और संगठित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाई.
आज, गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह हमें यह याद दिलाता है कि हम अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों को भी निभाएं. हमें अपने देश के विकास और एकता के लिए काम करना चाहिए.
आइए, इस पावन दिन पर यह संकल्प लें कि हम अपने देश के संविधान और आदर्शों का सम्मान करेंगे।
जय हिंद!
26 जनवरी पर शानदार शायरी
1. खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है,
वो तिरंगा ही है जो हर दिल में बस जाता है.
गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर,
आओ सब मिलकर इसे और महान बनाते हैं.
---
2. ना पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं.
गणतंत्र दिवस पर ये शपथ लें साथ,
देश को रखें सबसे ऊपर, यही हमारा धर्म-पाठ.
---
3. यूं ही नहीं बचा है ये तिरंगा शान से,
कई वीरों ने इसे सजाया है अपने प्राण से.
गणतंत्र दिवस पर आओ करें ये वादा,
देश की मिट्टी को कभी न छोड़ें आधा.
---
4. आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है.
खुशनसीब होता है वो खून,
जो वतन के काम आता है.
---
5. देशभक्ति की अलख जलाएंगे,
हर घर में तिरंगा फहराएंगे.
गणतंत्र दिवस पर लेते हैं कसम,
भारत को और महान बनाएंगे.
26 जनवरी पर देश भक्ति गीत
1- ऐ मेरे वतन के लोगों (कवि: कवि प्रदीप)
ऐ मेरे वतन के लोगों
जरा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो कुर्बानी.
जब घायल हुआ हिमालय
खतरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो
फिर अपनी लाश बिछा दी.
जिन्हें आज़ याद करता है
ये देश वो दीवाने थे
तुम भूल न जाओ उनको
इसलिए सुनो ये कहानी.
2- सारे जहां से अच्छा (कवि: इकबाल)
सारे जहां से अच्छा
हिंदुस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी
ये गुलिस्तां हमारा.
ग़ुर्बत में हों अगर हम
रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी
दिल हो जहाँ हमारा.
मज़हब नहीं सिखाता
आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम, वतन है
हिंदुस्तां हमारा.
ये भाषण, शायरी और गीत गणतंत्र दिवस के समारोह में गाने के लिए उपयुक्त हैं. इनसे देशभक्ति का भाव प्रबल होता है.