Republic Day Parade 2025 Live: 76वें गणतंत्र दिवस परेड में संस्कृति और साहस का महाकुंभ! लाइव देखें कर्तव्य पथ पर सैन्य शक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन

76th Republic Day Parade 2025 Kartavya Path Live Streaming: देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर आज दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड के जरिए भारत अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है. इस वर्ष का आयोजन संविधान के 75 वर्षों की उपलब्धियों और जन भागीदारी पर विशेष रूप से केंद्रित है. यह आयोजन कई मायनों में अनोखा है.

समारोह का भव्य आगाज: 10.30 बजे से परेड की शुरुआत

राष्ट्रीय गौरव के इस खास अवसर पर परेड की शुरुआत सुबह 10.30 बजे होगी, जो करीब 90 मिनट तक चलेगी. समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर देश के वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने से होगा.

इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और मुख्य अतिथि, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो, पारंपरिक बग्गी में सवार होकर कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे. इस दौरान हजारों दर्शक इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे.

मुख्य आकर्षण

    1. मुख्य अतिथि: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबावो सुबियांतो इस साल गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे. सरकार के 'जन भागीदारी' को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग 10,000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.
    2. झांकियां: कर्तव्य पथ पर ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ विषय पर 31 झांकियां दिखाई जाएंगी. पहली बार, तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी सशस्त्र बलों के बीच एकता और समन्वय की भावना को प्रदर्शित करेगी.
    3. संस्कृतिक प्रदर्शन: पहली बार, कर्तव्य पथ पर 5,000 से अधिक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. समारोह की शुरुआत 300 सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन बजाने से होगी. इन कलाकारों द्वारा विभिन्न पारंपरिक वाद्य यंत्र जैसे शहनाई, नादस्वरम, बीन, और तबला का प्रदर्शन किया जाएगा.
    4. सेनाओं की भागीदारी: इंडोनेशियाई नेशनल आर्म्ड फोर्सेज की 152 सदस्यीय टुकड़ी और मिलिट्री एकेडमी का 190 सदस्यीय बैंड भी इस परेड का हिस्सा होगा. भारतीय सेना की 61वीं कैवलरी रेजिमेंट, जिसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट आहान कुमार करेंगे, परेड में सबसे आगे रहेगी. यह दुनिया की एकमात्र सक्रिय घुड़सवार रेजिमेंट है.
    5. सैन्य उपकरण: परेड में टी-90 भीष्म टैंक, नाग मिसाइल प्रणाली, ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम, और एयरावत जैसे आधुनिक हथियार प्रदर्शित किए जाएंगे.

  1. त्रि-सेवा झांकी: ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ विषय पर आधारित त्रि-सेवा झांकी में अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक, तेजस एमकेII लड़ाकू विमान, और आईएनएस विशाखापत्तनम जैसे उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे.
  2. महिला शक्ति का प्रदर्शन: तीनों सेनाओं की अनुभवी महिला अधिकारी - लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदरजीत रंधावा, लेफ्टिनेंट कमांडर मनी अग्रवाल, और फ्लाइट लेफ्टिनेंट रुचि साहा - परेड में महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगी. इसके साथ ही, सीआरपीएफ की 148-सदस्यीय महिला टुकड़ी, जिसका नेतृत्व असिस्टेंट कमांडेंट ऐश्वर्या जॉय एम करेंगी, भी परेड में शामिल होगी.
  3. वयोवृद्ध झांकी: ‘विकसित भारत की ओर सदैव अग्रसर’ विषय पर आधारित झांकी में सेना के अनुभवी सदस्यों की वीरता और योगदान को सम्मानित किया जाएगा. पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुबेदार मुरलीकांत पेटकर और ऑनरेरी कैप्टन जीतू राय जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे.
  4. समारोह का समापन: गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को विजय चौक पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ से होगा. इस साल, इस समारोह में केवल भारतीय धुनें बजाई जाएंगी.

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें:

  • गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण डीडी नेशनल और अन्य प्रमुख टीवी चैनलों पर किया जाएगा.
  • ऑनलाइन देखने के लिए PIB और Doordarshan के आधिकारिक यूट्यूब चैनल का उपयोग कर सकते हैं.
  • MyGov और अन्य सरकारी पोर्टल्स पर भी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.

यह गणतंत्र दिवस न केवल भारतीय संविधान के गौरवशाली 75 वर्षों को मनाने का अवसर है, बल्कि इसे जन-जन के साथ साझा करने का प्रयास भी है.