IPL में MS धोनी ने सुरेश रैना को पछाड़ किया खास कारनामा; बने CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
एमएस धोनी (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 8वां मुकाबला 28 मार्च( शुक्रवार) को चेन्नई(Chennai ) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला गया. महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 18 साल पूरे करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया है. उन्होंने इस मामले में CSK के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2022 में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. धोनी ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान हासिल की. इस मुकाबले में धोनी ने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल थे. यह भी पढ़ें: जब नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे MS धोनी, फैंस ने ली चुटकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार मीम्स

धोनी ने बनाया नया रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से CSK के लिए खेलना शुरू किया था और अब वह इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने 204 पारियों में 4699 रन बनाए हैं, जबकि सुरेश रैना 171 पारियों में 4687 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. धोनी का औसत 40.50 और स्ट्राइक रेट 139.43 का रहा है. रैना 2021 के बाद से IPL में नहीं खेले हैं, जिससे धोनी को यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका मिला. दिलचस्प बात यह है कि CSK के वर्तमान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी इस सूची में टॉप-5 में शामिल हो चुके हैं और आने वाले वर्षों में वे इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

खिलाड़ी रन पारी औसत स्ट्राइक रेट
महेंद्र सिंह धोनी 4699 204 40.50 139.43
सुरेश रैना 4687 171 32.32 136.88
फाफ डु प्लेसिस 2721 86 35.33 131.44
ऋतुराज गायकवाड़ 2433 67 41.23 137.53
रवींद्र जडेजा 1939 127 27.7 135.59

क्या धोनी और आगे बढ़ेंगे?

धोनी का यह रिकॉर्ड CSK के फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह आने वाले मुकाबलों में 5000 रनों के आंकड़े को छू पाएंगे. CSK के लिए अब तक कई महान बल्लेबाज खेले हैं, लेकिन धोनी ने अपनी स्थिरता और बेहतरीन प्रदर्शन से इस टीम में अपनी अलग पहचान बनाई है.