Gujarat Titans vs Mumbai Indians: गुजरात टाइटंस (GT) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नौवां मुकाबला 29 मार्च(शनिवार) कोअहमदाबाद(Ahmedabad ) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. GT बनाम MI का मुकाबला हमेशा दिलचस्प रहता है, खासतौर पर हार्दिक पंड्या की भूमिका को देखते हुए, जिन्होंने GT को 2022 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और 2024 में फिर से मुंबई इंडियंस में लौट आए थे. गुजरात टाइटंस को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रन की करीबी हार मिली थी, जबकि मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: IPL में MS धोनी ने सुरेश रैना को पछाड़ किया खास कारनामा; बने CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस 11 रनों से पंजाब किंग्स के खिलाफ हार गई थी. इस मैच में साई सुदर्शन, जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. GT के गेंदबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, खासतौर पर भारतीय गेंदबाजों और राशिद खान को रन लुटाते देखा गया. कप्तान शुभमन गिल को भी अपनी कप्तानी में सुधार करना होगा और फील्डिंग में ज्यादा सक्रिय रहना होगा.
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला अहम होने वाला है. हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम को संतुलन मिलेगा. हालांकि, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा, क्योंकि टीम के पास लोअर ऑर्डर में ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज नहीं हैं। वहीं, गेंदबाजी भी अहमदाबाद की सपाट पिच पर कड़ी परीक्षा से गुजरेगी.
एमआई बनाम जीटी आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(GT vs MI Head-To-Head Record in IPL): आईपीएल की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी प्रतिद्वंद्विताओं में से एक, आईपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं. इसमें GT ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि MI को दो मुकाबलों में सफलता मिली है.
, राहुल तेवतिया, सुर्याकुमार यादव ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है और कभी मैच के परिणाम को पलट सकते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(GT vs MI Mini Battle): मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा और गुजरात के विकेटटेकर गेंदबाज राशिद खान के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, शुभमन गिल बनाम ट्रेंट बोल्ट की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास संतुलित बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है, जो चेपॉक की परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
एमआई बनाम जीटी आईपीएल 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस (GT) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के नौवां मुकाबला 29 मार्च(शनिवार) कोअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (IST) से खेला जाएगा, जिसका टॉस शाम 07:00 PM को होगा.
एमआई बनाम जीटी आईपीएल 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. जो जियो और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के विलय के बाद दर्शक आईपीएल मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा, गुजरात टाइटंस (GT) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2025 मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार ऐप पर यह मैच लाइव उपलब्ध होगा, जहां प्रशंसक मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर एमआई बनाम जीटी मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
एमआई बनाम जीटी आईपीएल 2025 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स
गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर्स: वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश













QuickLY