Surya Grahan 2025 Date, Time And Sutak Kaal: ग्रहण को भले ही वैज्ञानिक नजरिए से महज एक खगोलीय घटना माना जाता है, लेकिन ज्योतिष में इसका अत्यधिक महत्व बताया जाता है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, चंद्र और सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का प्रत्येक इंसान के जीवन पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लग रहा है. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा, जिसमें चंद्रमा सूर्य के कुछ हिस्से को ढंक देगा. इस अद्भुत खगोलीय घटना को डबल सनराइज इफेक्ट यानी 'दो सूर्योदय' के रूप में भी देखा जाएगा. साल के पहले सूर्य ग्रहण की अवधि लगभर चार घंटे होगी. आइए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण का समय, सूतक काल और इससे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
सूर्य ग्रहण 2025 का समय
साल का पहला सूर्य ग्रहण: 29 मार्च 2025
ग्रहण की शुरुआत: दोपहर 2:21 बजे से
ग्रहण की समाप्ति: शाम 6:14 बजे तक
ग्रहण की कुल अवधि: 3 घंटे 53 मिनट
सूर्य ग्रहण का सूतक काल
आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण की शुरुआत होने से करीब 12 घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है. ऐसे में साल का पहला सूर्य ग्रहण दोपहर करीब 2.21 बजे लग रहा है, जिसके हिसाब से इसका सूतक काल 12 घंटे पहले यानी तड़के 2.21 बजे आरंभ हो चुका है. हालांकि यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2025 in India: बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है 2025 का पहला सूर्य ग्रहण, जानें टाइमिंग और देखने का सही तरीका
सूर्य ग्रहण के दौरान करें ये काम
ऐसी मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के समय अत्यधिक मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जिससे भोजन दूषित हो जाता है, इसलिए पके हुए भोजन में तुलसी की पत्तियां डाल दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से भोजन दूषित नहीं होता है. इसके अलावा ग्रहण काल में 'ॐ सूर्याय नमः' मंत्र का जप करें, ऐसा करके ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है.
यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आने वाला है, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं है. इसी के कारण कहा जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं पर भी इसका कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को बिनी किसी चिंता के अपने खानपान और आराम पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है.
सूर्य ग्रहण पर बना दुर्लभ संयोग
साल का पहला सूर्य ग्रहण शनि अमावस्या के दिन लग रहा है, इसलिए इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 29 मार्च 2025 को करीब 199 साल बाद यह अद्भुत और विलक्षण घटना घटने जा रही है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 29 मार्च को मीन राशि में सूर्य, बुध, शुक्र,राहु और चंद्रमा का पंचग्रही योग बन रहा है. इसके साथ ही शनिदेव भी अपनी राशि परिवर्तन करते हुए मीन राशि में आ जाएंगे. सूर्य ग्रहण के दिन छह ग्रहों का महा विस्फोटक योग बनेगा.
कहां-कहां दिखेगी यह खगोलीय घटना?
29 मार्च 2025 को लगने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में इस खगोलीय घटना को देखा जा सकेगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, आंशिक उत्तरी अमेरिका, उत्तरी एशिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी ध्रुव, आर्कटिक महासागर और अटलांटिक महासागर जैसी जगहों पर दिखाई देगा.













QuickLY