Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस पीरियड ड्रामा का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब फिल्म से अनन्या पांडे का लुक भी सामने आ गया है. वह फिल्म में दिलरीत गिल की भूमिका निभा रही हैं. धर्मा प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें वह सिखनी अवतार में नजर आ रही हैं. यह किरदार उनके अब तक के ग्लैमरस अवतार से बिल्कुल अलग है. अनन्या का यह नया अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है. 'Kesari Chapter 2' Teaser Out: 'केसरी चैप्टर 2' का अनोखा टीजर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार ने जीवंत किया जलियांवाला बाग का दर्द (Watch Video)
फिल्म केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ अनन्या पांडे एक अहम किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म 2019 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म केसरी का सीक्वल है, जिसमें सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध की कहानी दिखाई गई थी.
अनन्या पांडे का सिखनी लुक:
View this post on Instagram
फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है, खासकर अनन्या पांडे के इस नए अवतार ने दर्शकों को और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है. क्या केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी? यह तो 18 अप्रैल को ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल फिल्म के टीजर और अनन्या पांडे के लुक ने दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोर ली है.













QuickLY