भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) मना रहा है. पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है और हर भारतीय गर्व और उत्साह से भरा हुआ है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं बहुत ही खास अंदाज में दी हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर एक कविता साझा की है, जिसे उन्होंने जेल में लिखी थी. उन्होंने लिखा कि यह कविता उन्होंने जेल के एकांतवास में अपने महान राष्ट्र के लिए लिखी थी. इस कविता के माध्यम से उन्होंने देशप्रेम और स्वतंत्रता के महत्व को व्यक्त किया है, जिससे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जाग उठी है.
मुख्यमंत्री सोरेन की कविता
"प्यारा देश,
जहां सब फलें-फूलें, आबाद रहें,
जाति-पाति के बंधनों से मुक्त, नफरत और कट्टरता से आज़ाद रहें
धार्मिक उत्पीड़न का अंत हो, हम एक साथ खड़े हैं,
हर संकट में एकजुट, हर खुशी त्योहार में एक रंग, एक संग
इस विशाल संसार में हम भारतीय जहां भी जाएं,
हमारे दिल तुम्हारे लिए धड़कते रहें, आपका यशगान सदैव करते रहें
हमारा घर, हमारी शक्ति, हमारा गौरव,
हमारा प्यारा देश."
मुख्यमंत्री सोरेन मोरहाबादी मैदान में फहराएंगे तिरंगा
रांची में स्वतंत्रता दिवस का जश्न अपने चरम पर है. शहर के सभी प्रतिष्ठान और कार्यालय स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगे हुए हैं. विधानसभा भवन और उच्च न्यायालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों को सजाया गया है. इस वर्ष, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में गुरुवार (15 अगस्त) को सुबह 9.05 बजे तिरंगा फहराएंगे. इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और शहर के लोग इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस का महत्व और मुख्यमंत्री की पहल
स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का दिन है. यह वह दिन है जब हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हैं और उनकी कठिनाइयों के लिए आभार व्यक्त करते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह पहल, जिसमें उन्होंने जेल में लिखी गई कविता को साझा किया है, एक अनोखा और प्रेरणादायक कदम है.