COVID-19 Vaccination FAQs: पात्रता, रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेजों सहित जानें भारत में कोरोना वायरस के टीकाकरण से जुड़ी अहम जानकारियां
भारत में कोरोना वायरस का टीकाकरण (Photo Credits: PTI)

COVID-19 Vaccination FAQs in India: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) जारी है और मंगलवार को देश में संक्रमण के 20 हजार से कम केस दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार, बुधवार को भारत में कोविड-19 के 23,950 नए मामले सामने आए, जबकि एक दिन में 26,895 लोग ठीक भी हुए हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में 333 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई है, जिनमें 2,89,240 मामले सक्रिय हैं, अब तक 96,63,382 मरीज कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं और इस महामारी के चलते अब तक 1,46,444 मरीजों को मौत हो चुकी है. कोविड-19 रिकवरी दर 95-65 फीसदी तक बताई जा रही है. ऐसे में लोगों को वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो जो इस महामारी का अंत कर सके.

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने कहा कि देश में जनवरी 2021 से कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों का टीकाकरण शुरु किया जा सकता है और सरकार की पहली प्राथमिकता वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता रही है. हालांकि टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं, जिनके जवाब स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए हैं.

यहां कुछ FAQ दिए गए हैं, जिनके उत्तर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए हैं.

1- अगर मैं टीकाकरण के लिए योग्य हूं तो मुझे कैसे पता चलेगा?

प्रारंभिक चरण में, प्राथमिकता ग्रुप- हेल्थ केयर और फ्रंट-लाइन वर्कर्स को COVID 19 वैक्सीन प्रदान किया जाएगा. टीके की उपलब्धता के आधार पर 50 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी टीका दिया जा सकता है. पात्र लाभार्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा के बारे में सूचित किया जाएगा, इसके साथ ही टीकाकरण के स्थान और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी. यह लाभार्थियों के पंजीकरण और टीकाकरण में किसी भी असुविधा से बचने के लिए किया जाएगा. यह भी पढ़ें: Ultraviolet Lights Kill Coronavirus: इजराइली वैज्ञानिकों ने अध्ययन में किया बड़ा दावा, इस चीज से नष्ट होता है कोरोना वायरस

2- क्या भारत में पेश किया गया वैक्सीन उतना ही प्रभावी होगा, जितना दूसरे देशों में शुरू किया गया है?

हां, भारत में पेश किया गया COVID-19 वैक्सीन अन्य देशों द्वारा विकसित किसी भी वैक्सीन की तरह ही प्रभावी होगा. इसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न चरणों में टीके का परीक्षण किया गया है.

3- क्या भारत में COVID वैक्सीन को +2 से +8 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर स्टोर करने और उन्हें आवश्यक तापमान पर ट्रांसपोर्ट करने की क्षमता है?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत 26 मिलियन से अधिक नवजात शिशुओं और 29 मिलियन गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की जरूरतों को पूरा करते हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक है. देश की बड़ी और विविध आबादी तक प्रभावी ढंग से पहुंचने के कार्यक्रम तंत्र को मजबूती से तैयार किया जा रहा है.

4- क्या कोई व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के रजिस्ट्रेशन के बिना COVID-19 वैक्सीन प्राप्त कर सकता है?

नहीं, COVID-19 के टीकाकरण के लिए लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के बाद ही सेशन स्थल और समय की जानकारी लाभार्थी के साथ शेयर की जाएगी.

5- पात्र लाभार्थी के पंजीकरण के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

फोटो के साथ इनमें से कोई भी एक आईडी प्रमाण प्रस्तुत किया जा सकता है जो पंजीकरण के समय आवश्यक है. ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किया गया स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जॉब कार्ड, सांसदों / विधायकों / एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक/डाकघर द्वारा जारी पासबुक, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय/राज्य सरकार और पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए पहचान पत्र, वोटर आईडी इत्यादि.

6- क्या पंजीकरण के समय एक फोटो/आईडी की आवश्यकता होगी?

पंजीकरण के समय बनाए जाने वाले फोटो आईडी को टीकाकरण के समय उत्पादित और सत्यापित किया जाना चाहिए. यह भी पढ़ें: Covid Triggered Deadly Mucormycosis Fungus: कोविड से रिकवर होने वाले रोगियों को हो रहा है घातक फंगल इंफेक्शन, इससे मृत्यु दर 50 प्रतिशत

7- यदि कोई व्यक्ति सत्र स्थल पर फोटो आईडी का उत्पादन करने में सक्षम नहीं है, तो उसे टीका लगाया जाएगा या नहीं?

फोटो आईडी सत्र स्थल पर लाभार्थी का पंजीकरण और सत्यापन दोनों ही आवश्यक है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इच्छित व्यक्ति को टीका लगाया गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अब तक  देश में COVID-19 के कुल 16,31,70,557 नमूनों का परीक्षण किया है. इनमें से अकेले सोमवार को 10,72,228 नमूनों का परीक्षण किया गया. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र अब भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों - केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश से प्रतिदिन 70 फीसदी से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं.