Sargi Time for Karwa Chauth 2023 in India: सरगी के साथ होती है करवा चौथ व्रत की शुरुआत, जानें सरगी खाने का समय और महत्व
करवा चौथ 2023 (Photo Credits: File Image)

Sargi Time for Karwa Chauth 2023 in India: अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और खुशहाल जीवन के लिए भारतीय महिलाएं करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Vrat) करती हैं. इस दिन निर्जल व्रत रखकर महिलाएं सज-धजकर सोलह श्रृंगार करती हैं, फिर विधि-विधान से पूजन कर रात में चंद्रमा का दीदार करने के बाद पति का चेहरा छलनी से देखती हैं, उसके बाद उनके हाथों से जल पीकर अपना व्रत पूर्ण करती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया जाता है और इस साल 1 नवंबर 2023 को महिलाएं करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. हालांकि करवा चौथ व्रत की शुरुआत करने से पहले महिलाएं सूर्योदय से पहले उठकर सरगी (Sargi) खाती हैं और उसके बाद ही यह व्रत शुरु होता है. इस व्रत में सरगी का विशेष महत्व बताया जाता है. आइए जानते हैं करवा चौथ के दिन सरगी खाने का सही समय क्या है और इसका महत्व क्या है?

करवा चौथ 2023 मुहूर्त

करवा चौथ का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है और इस साल करवा चौथ 1 नवंबर को है. यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ में जानें सरगी का महत्व, व्रत से पहले खा सकते हैं सूखे मेवे, मिठाई जैसे ये खाद्य पदार्थ, देखें लिस्ट

तिथि- 1 नवंबर 2023, बुधवार

पूजा का मुहूर्त- शाम 05.44 से शाम 07.02 बजे तक.

चंद्रोदय का समय- रात 08.26 बजे से.

सरगी का सही समय

मान्यता है कि करवा चौथ वाले दिन सूर्योदय से पहले ही उठकर सरगी ग्रहण करना चाहिए. ऐसे में सरगी लेने का ही समय सूर्योदय से पहले सुबह तीन से चार बजे के बीच बताया जाता है, इसलिए इस समय तक व्रत रखने वाली महिलाओं को सरगी खा लेना चाहिए. वैसे तो सास द्वारा बहू को सरगी देने की रस्म निभाई जाती है, लेकिन अगर परिवार में सास नहीं है तो घर की दूसरी बड़ी महिलाएं जैसे बड़ी ननद या जेठानी भी सरगी दे सकती है. यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023 Wishes: करवा चौथ की इन प्यार भरे हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

क्‍या होती है सरगी?

सरगी क्या होती है, अगर आप इससे अनजान हैं तो आपको बता दें कि यह वो आहार है जो करवा चौथ व्रत की शुरुआत से पहले महिलाएं ग्रहण करती हैं. सरगी में दूध, फेनी, नारियल पानी, सुखे मेवे, फल और जूस जैसी खाने पीने की चीजें होती हैं. माना जाता है कि सरगी को सुबह सूर्योदय से पहले खाना चाहिए, सरगी लेने के बाद करवा चौथ का व्रत प्रारंभ हो जाता है. सरगी खाने से पूरे दिन निर्जल व्रत रखने पर शरीर को ऊर्जा मिलती है, इसलिए इसमें हेल्दी चीजों को शामिल किया जाता है और इसे करवा चौथ व्रत के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.