
Accident Caught on Camera: रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में गुरुवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने नियंत्रण खोकर कई लोगों को कुचल दिया. हादसे में कई राहगीर और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दर्दनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुढ़ियारी इलाके में सुबह की हलचल के बीच अचानक तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने संतुलन खो दिया. बेकाबू गाड़ी ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर सड़क पर चल रहे कई लोगों को रौंदते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बेहद भयानक था मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए दौड़े और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
रायपुर
एक दर्दनाक और रोंगटे खड़े करने वाला सड़क हादसा देखने को मिला
गुढ़ियारी इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप कई लोगों को टक्कर मारते हुए बिजली खंभे में जा भिड़ी।
कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है,
घटना का #CCTV फुटेज सामने आया है #Raipur #Accident pic.twitter.com/MU16Xfy7ep
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) February 13, 2025
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार गाड़ी अचानक लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ती गई.
ड्राइवर के खिलाफ FIR, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, गाड़ी के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अपनी जांच कर रही है.