
अहमदाबाद: गुजरात के भावनगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक पिता ने गुस्से में आकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भावनगर के OAJ इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में एक युवक कार्तिक पर चाकू से हमला किया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी जगदीश रचड को यह पसंद नहीं था कि कार्तिक उसकी बेटी से फोन पर बात करता था. इसी को लेकर उसने गुस्से में आकर युवक पर हमला कर दिया.
Bengaluru Shocker: मां ने फोन चलाने से रोका तो बेटी ने 20वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान.
घटना कॉलेज के काउंसलिंग रूम में हुई, जहां कार्तिक को एक शिक्षक के सामने बुलाया गया था. तभी आरोपी जगदीश वहां पहुंचा और कार्तिक को सख्त लहजे में समझाने लगा कि वह उसकी बेटी से बात न करे. इसी बीच दोनों के बीच गरमागरम बहस हो गई और गुस्से में आकर जगदीश ने चाकू निकालकर कार्तिक पर हमला कर दिया.
CCTV में कैद हुई घटना
बेटी से बात करने पर पिता ने इंस्टीट्यूट में छात्र को मारे चाकू, वारदात CCTV में कैद, गुजरात के भावनगर की घटना, स्टूडेंट की हालत गंभीर#Father #Students #Institute #CCTV #Bhavnagar #Gujarat pic.twitter.com/fqlJ6zF7LJ
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) February 12, 2025
चाकू लगने के बाद कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया और तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है.
आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. कुछ ही घंटों में आरोपी जगदीश रचड को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जांच जारी है.