Kiss Day 2025 Messages in Hindi: प्यार के महीने फरवरी (Month of Love February) की शुरुआत होते ही दुनिया भर के कपल्स पर प्यार की खुमारी छाने लगती है और वो वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) के हर दिन को खास बनाने की तैयारियों में जुट जाते हैं. अपने प्यार के इम्तिहान को अच्छे से पास करने के लिए हर कोई कई दिन पहले से ही खास प्लानिंग करके रखता है. गिफ्ट्स और सरप्राइज से लेकर अपने पार्टनर से खास अंदाज में अपनी फीलिंग्स को बयां करने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी की जाती है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाए जाने वाले वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन कपल्स के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता है और वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) से ठीक एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को कपल्स किस डे (Kiss Day) सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन किस करके कपल्स एक-दूसरे से अपनी प्यार भरी भावनाओं का इजहार करते हैं, साथ ही इस दिन को अपने-अपने अंदाज में यादगार बनाते हैं.
किस डे लवबर्ड्स या फिर शादीशुदा कपल्स के लिए बेहद खास होता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर के हाथों, माथे, गाल और होठों पर किस करके अपना प्यार जाहिर करते हैं. साथ ही गिफ्ट्स और सरप्राइज की भी मदद ली जाती है. इसके अलावा इस बेहद खास मौके पर आप इन रोमांटिक हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को पार्टनर संग शेयर करके उनसे हैप्पी किस डे कहते हुए अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं.





इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्यार भरा किस कपल्स के न सिर्फ दिल को सुकून पहुंचाता है, बल्कि यह रिश्ते में मिठास घोलने के साथ-साथ उसे मजबूत बनाने में भी अहम भूमिका निभाता है. हर तरह के किस का अपना एक अलग महत्व होता है, जिसके जरिए पार्टनर की फीलिंग्स और उसकी मनोदशा को आसानी से समझा जा सकता है. गाल पर किस करना सहयोग और आकर्षण के साथ पूर्णता को दर्शाता है, जबकि होठों पर किस करना प्यार में जुनून और दीवानगी का प्रतीक है. माथे पर किस करना पार्टनर के प्रति सम्मान की भावना को दर्शाता है, जबकि हाथों पर किस करना विश्वास और कानों पर किस करना सेक्सुअल इंटेशन का प्रतीक है.













QuickLY