Viral Video: समुद्र में शूट कर रहे थे पिता, अचानक व्हेल मछली ने बेटे को ज़िंदा निगल लिया, कुछ देर बाद हुआ कुछ ऐसा की देखकर नहीं होगा यकीन
Credit-(X,@AMAZlNGNATURE)

Viral Video: समुद्र जितना दिखने में सुंदर होता होता, उतने ही उसमे बड़े बड़े जीव भी होते है. कभी कभी ऐसी घटनाएं और ऐसे वीडियो सामने आते है. जिसको देखने के बाद सभी  के होश उड़ जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है की एक पिता और उनका बेटा समुद्र में है और पिता जो है वे बेटे का शूट कर रहे होते है और इसी दौरान एक बड़ी सी व्हेल समुद्र के नीचे से निकलती है और बेटे को उसकी छोटी सी बोट समेत निगल लेती है और इसके बाद कुछ ही देर में वापस बोट समेत युवक को बाहर उगल देती है.

इसके बाद काफी देर तक व्हेल इस शख्स के आसपास ही मंडराती रहती है. लेकिन इन्हें कुछ नहीं करती. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम एक हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: बीच समंदर में ताकतवर हंपबैक व्हेल ने पलट दी नाव, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो हुआ वायरल

व्हेल ने शख्स को निगला 

पल भर के लिए लगता है शख्स की जान चली गई

इस वीडियो को देखने के दौरान आपकी भी लगेगा की व्हेल के निगलने के बाद शख्स की जान चली गई, लेकिन कुछ ही देर में शख्स बोट समेत वापस दिखाई देता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

बेटे को वापस पाने के बाद पिता भी हुए खुश

इस वीडियो में देख सकते है की जब व्हेल बोट समेत शख्स को निगल लेती है तो पिता थोड़ी देर के शांत हो जाते है और जैसे ही वे वापस बेटे को देखते है तो उसे फिर गाइड करते है. ये एक चमत्कार जैसे ही दिखाई दे रहा है.