
Viral Video: समुद्र जितना दिखने में सुंदर होता होता, उतने ही उसमे बड़े बड़े जीव भी होते है. कभी कभी ऐसी घटनाएं और ऐसे वीडियो सामने आते है. जिसको देखने के बाद सभी के होश उड़ जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है की एक पिता और उनका बेटा समुद्र में है और पिता जो है वे बेटे का शूट कर रहे होते है और इसी दौरान एक बड़ी सी व्हेल समुद्र के नीचे से निकलती है और बेटे को उसकी छोटी सी बोट समेत निगल लेती है और इसके बाद कुछ ही देर में वापस बोट समेत युवक को बाहर उगल देती है.
इसके बाद काफी देर तक व्हेल इस शख्स के आसपास ही मंडराती रहती है. लेकिन इन्हें कुछ नहीं करती. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम एक हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Viral Video: बीच समंदर में ताकतवर हंपबैक व्हेल ने पलट दी नाव, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो हुआ वायरल
व्हेल ने शख्स को निगला
Dad films as his son is swallowed and then spit out by a whale pic.twitter.com/DxnJ8fLnn2
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 13, 2025
पल भर के लिए लगता है शख्स की जान चली गई
इस वीडियो को देखने के दौरान आपकी भी लगेगा की व्हेल के निगलने के बाद शख्स की जान चली गई, लेकिन कुछ ही देर में शख्स बोट समेत वापस दिखाई देता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
बेटे को वापस पाने के बाद पिता भी हुए खुश
इस वीडियो में देख सकते है की जब व्हेल बोट समेत शख्स को निगल लेती है तो पिता थोड़ी देर के शांत हो जाते है और जैसे ही वे वापस बेटे को देखते है तो उसे फिर गाइड करते है. ये एक चमत्कार जैसे ही दिखाई दे रहा है.