Sanam Teri Kasam: री-रिलीज की सफलता से खुश हुए फिल्म निर्माता, बोले- 'वह पहचान मिल गई, जिसकी हकदार है'
Sanam Teri Kasam (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 11 फरवरी : साल 2016 में रिलीज रोमांटिक-ड्रामा ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. निर्देशक विनय सप्रू और राधिका राव ने कहा कि फिल्म को आखिरकार वह पहचान मिल गई, जिसकी वह हकदार है. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक वापसी की है, जो इस वीकेंड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

सिनेमाघरों में फिल्म की री-रिलीज के बारे में निर्देशक जोड़ी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "हम अपनी पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘सनम तेरी कसम’ को बॉक्स ऑफिस पर वापसी करते हुए देखकर बेहद रोमांचित हैं. दर्शकों से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया, रिकॉर्ड तोड़ कमाई और अपने वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म दिखाती है कि समय के साथ उसका दर्शकों के साथ संबंध और भी गहरा हुआ है." यह भी पढ़ें : Bhojpuri Film Maa Ki Ladli: भोजपुरी स्टार Aamrapali Dubey ने ‘मां की लाडली’ की शूटिंग की शुरु, क्लैप बोर्ड के साथ शेयर की तस्वीर (View Pic)

उन्होंने बताया, "फिल्म का सफर शानदार रहा है और हम उन सभी के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने फिल्म का समर्थन किया है. मुझे विश्वास है कि फिल्म को आखिरकार वह पहचान मिल गई है, जिसकी वह हकदार है." गत 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन (शुक्रवार को) 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की, शनिवार को 5.25 करोड़ रुपये और रविवार को छह करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे इसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपये हो गया, जो इसकी मूल लाइफटाइम कमाई से अधिक है.

रोमांटिक-ड्रामा का निर्देशन विनय सप्रू और राधिका राव ने किया है. फिल्म की कहानी को भी विनय और राधिका ने ही लिखा है. फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट ने किया है और संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है. अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी कास्टिंग के पीछे की एक दिलचस्प कहानी हाल ही में सुनाई थी. अभिनेता ने आईएएनएस को बताया था कि फिल्म में उनका चयन कैसे हुआ था.

अभिनेता ने बताया कि कैसे उनके किरदार के लिए कास्टिंग पहले ही हो चुकी थी क्योंकि वह ऑडिशन में 4 महीने देरी से पहुंचे थे. हालांकि, जब उन्हें फिल्म के बारे में पता चला, तो उन्होंने निर्माताओं से अपने ऑडिशन पर एक नजर डालने का अनुरोध किया था. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि ऑडिशन के बाद निर्माताओं ने उन्हें अस्वीकार कर दिया या नहीं, लेकिन वह सिर्फ उनके सामने प्रदर्शन करना चाहते थे. अभिनेता ने बताया कि काफी मिन्नतें करने के बाद उन्हें ऑडिशन का मौका मिला, जिसके लिए वह तैयार हो गए.