
Sanam Teri Kasam Sequel Controversy: 2016 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' की हाल ही में फिर से रिलीज होने के बाद से यह काफी चर्चा में है. फिल्म के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने हाल ही में इसके सीक्वल की घोषणा की थी, जिससे फैंस के बीच उत्साह फैल गया. हालांकि, अब फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने इस पर अपनी राय दी है और कहा है कि सीक्वल की अनाउंसमेंट करने का हक सिर्फ उनके पास है. दीपक मुकुट ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे पास 'सनम तेरी कसम' के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स हैं, क्योंकि मैं इसका प्रोड्यूसर हूं. इसलिए सीक्वल, प्रीक्वल या रीमेक बनाने का अधिकार भी मेरे पास है. दरअसल, मैंने सितंबर 2024 में ही इसके सीक्वल की घोषणा की थी, जिसमें हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में होंगे." Sanam Teri Kasam: रि-रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' को अमिताभ बच्चन का मिला समर्थन, फैंस के बीच फिर जगा रोमांस का जादू
दीपक मुकुट ने यह भी स्पष्ट किया कि डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू से इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझसे इस विषय पर कोई बात नहीं की है. न ही वे मुझसे मिलने आए हैं. मैंने अभी तक किसी डायरेक्टर को फाइनल नहीं किया है." जब दीपक से पूछा गया कि क्या उन्होंने राधिका राव और विनय सप्रू से संपर्क किया था, तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझसे संपर्क करना उनका कर्तव्य है, मेरा नहीं. खासकर तब जब वे सीक्वल बनाने के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं. मैं बस यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि राइट्स मेरे पास हैं."
प्रोड्यूसर ने यह भी बताया कि फिलहाल फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है और जैसे ही यह पूरा होगा, शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. खास बात यह है कि हाल ही में हर्षवर्धन राणे ने कहा था कि वह सीक्वल के लिए अगले 11 दिन तक सिर्फ पानी पिएंगे. 'सनम तेरी कसम' पहली बार 2016 में रिलीज हुई थी. 14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और यह केवल 9.1 करोड़ की कमाई ही कर पाई थी, जिसके बाद इसे फ्लॉप घोषित कर दिया गया था. हालांकि, हाल ही में 7 फरवरी को फिर से रिलीज होने के बाद फिल्म ने 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.