Sanam Teri Kasam Re-Release Day 5 India Box Office Trends: 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने की राह पर रि-रिलीजज हुई 'सनम तेरी कसम'!
Sanam Teri Kasam (Photo Credits: Instagram)

Sanam Teri Kasam Re-Release Day 5 India Box Office Trends: 2016 में रिलीज़ हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर रोमांटिक-ड्रामा सनम तेरी कसम की री-रिलीज़ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन पूरे कर लिए हैं और नई फिल्मों के बावजूद इसका कलेक्शन शानदार बना हुआ है. पांचवें दिन भी अच्छी कमाई, 2.85 करोड़ तक पहुंच सकता है कलेक्शन. राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने मंगलवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनम तेरी कसम अपने पांचवें दिन 2.55 करोड़ से₹2.85 करोड़ के बीच कलेक्ट कर सकती है. सोमवार को इसने लगभग 3 करोड़ की कमाई की थी, जिससे मंगलवार को सिर्फ 7-10 की गिरावट देखने को मिल सकती है.

पहले ही तोड़ चुकी है अपनी ओरिजिनल रिलीज़ का रिकॉर्ड

सनम तेरी कसम ने महज दो दिनों में अपनी 2016 की कुल लाइफटाइम कमाई (8 करोड़) को पीछे छोड़ दिया था. 2025 में फिल्म ने पहले शनिवार तक ही 9 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया था.

बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों को कड़ी टक्कर

पहली रिलीज़ में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही यह फिल्म इस बार हिट होने की राह पर है सनम तेरी कसम इस हफ्ते रिलीज़ हुई बैडस रवि कुमार और लवयापा जैसी नई फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है.

फैंस के लिए फिर से मौका

सनम तेरी कसम अब भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. क्या आपने हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की इस इमोशनल लव स्टोरी के टिकट बुक कर लिए हैं?