
नई दिल्ली: पिछले कुछ हफ्तों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर रहा, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF (द रेसिस्टेंस फ्रंट) ने ली थी, जिसमें कई हिंदू तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया गया. जवाब में भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू करते हुए PoJK और पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसी अभियान के तहत, भारत सरकार ने पाकिस्तान के 16 प्रमुख यूट्यूब चैनल, जैसे ARY, Geo News, Samaa TV और Dawn News, के साथ-साथ कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटी के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया था.
अब दिखने लगे पाकिस्तानी सेलेब्रिटी और मीडिया चैनल
अब 2 जुलाई 2025 से इनमें से कई यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट्स दोबारा भारत में दिखाई देने लगे हैं, जिससे संकेत मिल रहा है कि सरकार ने ये प्रतिबंध हटा लिया है. हालांकि, कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है. भारत में अभी मवरा होकेन, युमना जैदी, अहद रजा मीर, दानिश तैमूर, सबा कमर के अकाउंट फिर से दिखने लगे हैं. वहीं, कुछ मशहूर कलाकारों जैसे फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर और आतिफ असलम के अकाउंट अब भी "अनअवेलेबल" दिख रहे हैं.
इन मीडिया चैनलों पर से भी हटा प्रतिबंध
Hum TV, ARY Digital, Har Pal Geo ये यूट्यूब चैनल भी अब भारत में फिर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं. पहले इन पर भारत विरोधी, भड़काऊ और फर्जी कंटेंट फैलाने के आरोप थे. गौरतलब है कि इन प्रतिबंधित चैनलों के 6.3 करोड़ से अधिक भारतीय सब्सक्राइबर्स थे.
लोगों की प्रतिक्रियाएं: बैन क्यों हटाया गया?
सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि "सरकार ने बैन क्यों हटाया?" कुछ यूजर्स का कहना है कि "ये तो B-लिस्ट के कलाकार हैं, फर्क नहीं पड़ता", तो कुछ ने इसे नीति में बदलाव या कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा बताया.