Kargil Vijay Diwas 2020: भारतीय सेना ने देश के बहादुर जवानों की वीरता और बलिदान को किया याद, जानिए 1999 में इस दिन क्या हुआ था
कारगिल विजय दिवस (Photo Credits: Twitter/@adgpi)

Kargil Vijay Diwas 2020: कारगिल विजय दिवस एक ऐसा दिन है जो हर भारतीय को गौरवान्वित करता है. यह दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन 1999 में भारतीय सेना (Indian Army) ने कारगिल में उन सभी भारतीय चौकियों को फिर से अपने अधिकार में ले लिया था, जिन पर पाकिस्तान (Pakistan) के घुसपैठियों का कब्जा था. भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथाओं से इतिहास भरा पड़ा है. कारगिल की जंग को भारतीय सैनिकों की बहादुरी और हार न मानने वाले हौंसले के लिए याद किया जाता है. कारगिल विजय दिवस, ये वही दिन है देश के जवानों ने सीमा पर अपनी बहादुरी से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.

भारतीय सेना ने अपने एक पोस्ट में लिखा: "25 जुलाई 1999 'ऑपरेशन विजय' (Operation Vijay) भारतीय सेना ने मस्कोह घाटी में ज़ुलु टॉप पर एक साहसी हमला किया. हमारे सैनिकों के अदम्य साहस और अदम्य दृढ़ निश्चय ने उद्देश्य को सफलतापूर्वक हासिल किया. # 21YearsOfKargil." यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2020: कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ, जानें कैसे भारतीय सेना के जांबाजों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर कर दिया था मजबूर. 

भारतीय सेना का ट्वीट:

सेना ने कारगिल युद्ध के नायकों के बलिदान को भी याद किया. "ऑपरेशन विजय भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों के साहस, वीरता और बलिदान की गाथा है. सेना ने अपने पोस्ट में लिखा, 26 जुलाई को हमारे सैनिकों के दृढ़ निश्चय और साहसी नेतृत्व और साहस के लिए याद किया जाएगा.

जवानों के साहस को किया याद 

करगिल युद्ध भारतीय सेना द्वारा किए गए सबसे बहादुर अभियानों में से एक है. कारगिल युद्ध में 527 भारतीय सैनिक पाकिस्तान सेना की टुकड़ियों से भारतीय चौकियों को वापस लाने के लिए शहीद हुए थे. कारगिल की जंग में देश के वीर सपूतों ने असीम दुर्गम परिस्थितियों में जो अद्भुत वीरता दिखाई है, उसकी इतिहास में अपनी अलग मिसाल है.

कारगिल का यह युद्ध करीब 60 दिनों तक युद्ध चला और 26 जुलाई 1999 को कारगिल जंग में विजय की घोषणा हुई. भारत के लिए 26 जुलाई का दिन बेहद खास होता है. इस रविवार को भारत 21वां कारगिल विजय दिवस मनाएगा. विजय दिवस पर कारगिल में शहीद हुए वीरों को याद किया जाता है. यह युद्ध हर भारतीय को गर्व से भर देने वाला है और इसकी हर गाथा हमें देश प्रेम के भाव से भर देती है.