Kargil Vijay Diwas 2020: कारगिल विजय दिवस एक ऐसा दिन है जो हर भारतीय को गौरवान्वित करता है. यह दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन 1999 में भारतीय सेना (Indian Army) ने कारगिल में उन सभी भारतीय चौकियों को फिर से अपने अधिकार में ले लिया था, जिन पर पाकिस्तान (Pakistan) के घुसपैठियों का कब्जा था. भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथाओं से इतिहास भरा पड़ा है. कारगिल की जंग को भारतीय सैनिकों की बहादुरी और हार न मानने वाले हौंसले के लिए याद किया जाता है. कारगिल विजय दिवस, ये वही दिन है देश के जवानों ने सीमा पर अपनी बहादुरी से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
भारतीय सेना ने अपने एक पोस्ट में लिखा: "25 जुलाई 1999 'ऑपरेशन विजय' (Operation Vijay) भारतीय सेना ने मस्कोह घाटी में ज़ुलु टॉप पर एक साहसी हमला किया. हमारे सैनिकों के अदम्य साहस और अदम्य दृढ़ निश्चय ने उद्देश्य को सफलतापूर्वक हासिल किया. # 21YearsOfKargil." यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2020: कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ, जानें कैसे भारतीय सेना के जांबाजों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर कर दिया था मजबूर.
भारतीय सेना का ट्वीट:
25 July 1999
‘Operation Vijay’#IndianArmy launched a daring attack at Zulu Top in #Muskohvalley. Undaunted #courage and unflinching #determination of our troops led to successful capture of the objective.#21YearsOfKargil pic.twitter.com/74o8KRgBQm
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 25, 2020
सेना ने कारगिल युद्ध के नायकों के बलिदान को भी याद किया. "ऑपरेशन विजय भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों के साहस, वीरता और बलिदान की गाथा है. सेना ने अपने पोस्ट में लिखा, 26 जुलाई को हमारे सैनिकों के दृढ़ निश्चय और साहसी नेतृत्व और साहस के लिए याद किया जाएगा.
जवानों के साहस को किया याद
#Operation Vijay is a saga of #Courage #Valour and #Sacrifice of #Brave #Soldiers of #IndianArmy. 26 July will be remembered for the determination and daring leadership and raw courage of our #Soldiers. #RememberingKargil#21YearsofKargil pic.twitter.com/cZXOvktV2b
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 23, 2020
करगिल युद्ध भारतीय सेना द्वारा किए गए सबसे बहादुर अभियानों में से एक है. कारगिल युद्ध में 527 भारतीय सैनिक पाकिस्तान सेना की टुकड़ियों से भारतीय चौकियों को वापस लाने के लिए शहीद हुए थे. कारगिल की जंग में देश के वीर सपूतों ने असीम दुर्गम परिस्थितियों में जो अद्भुत वीरता दिखाई है, उसकी इतिहास में अपनी अलग मिसाल है.
कारगिल का यह युद्ध करीब 60 दिनों तक युद्ध चला और 26 जुलाई 1999 को कारगिल जंग में विजय की घोषणा हुई. भारत के लिए 26 जुलाई का दिन बेहद खास होता है. इस रविवार को भारत 21वां कारगिल विजय दिवस मनाएगा. विजय दिवस पर कारगिल में शहीद हुए वीरों को याद किया जाता है. यह युद्ध हर भारतीय को गर्व से भर देने वाला है और इसकी हर गाथा हमें देश प्रेम के भाव से भर देती है.