CSK vs MI Fantasy Captain And Vice-Captain Choices: आज IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें, जानें फैंटेसी के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस
CSK vs MI (Photo: X/@ChennaiIPL)

Chennai Super Kings Cricket Team vs Mumbai Indians Cricket Team IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का तीसरा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 2025 संस्करण इस बड़े मुकाबले के लिए तैयार है. रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी रवींद्र जडेजा और मथेशा पथिराना जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सेंटनर जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए जानतें हैं इस मैच में फैंटेसी कप्तान और उपकप्तान के विकल्प कौन कौन से बेस्ट हैं.

यह भी पढें: IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स में जमकर बहाया पसीना, राजस्थान रॉयल ने शेयर किया वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की फैंटेसी टिप्स (कप्तान और उपकप्तान)

रुतुराज गायकवाड़: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ टीम बल्लेबाज हैं। रुतुराज गायकवाड़ एक स्थिर बल्लेबाज और लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जिनके ऊपर सभी की निगाहें होगी. ऐसे में आप इन्हे अपने टीम में कप्तान और उपकप्तान के बना सकतें हैं.

शिवम दुबे: शिवम दुबे एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. हालांकि वे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते हैं. लेकिन मिडिल आर्डर में चेन्नई के लिए एक अहम बल्लेबाज हैं. शिवम दुबे में बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों का सामना करने और खेल का रुख बदलने की क्षमता है. शॉट खेलने की अपनी क्षमता के कारण दुबे इस मैच में एक अहम खिलाड़ी होंगे.

नूर अहमद: युवा अफगान स्पिनर नूर अहमद सीएसके टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित होंगे। चेन्नई की गेंदबाजी में नूर अहमद के आने से और मजबूत नजर आ रही है. चेन्नई के मैदान पर जहां स्पिनर को मदद मिलती है. इस पिच पर नूर अहमद कमाल कर सकतें हैं. खासकर एमए चिदंबरम स्टेडियम में बीच के ओवरों में विकेट लेने की उनकी क्षमता को देखते हुए एक अहम इस मैच में होंगे.

सूर्यकुमार यादव: टी20 प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव इस खेल में मुंबई इंडियंस के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे. बल्ले से अकेले ही खेल को बदलने की उनकी क्षमता को देखते हुए वह मैच में बड़ी पारी खेल सकतें हैं.

तिलक वर्मा: तिलक वर्मा ने पिछले दो साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो सेंचुरी भी लगाए थे. तिलक वर्मा की शानदार फॉर्म को देखते हुए वह इस मैच में मुंबई के लिए मिडिल आर्डर में एक अहम खिलाड़ी होंगे.

प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, मिशेल सेंटनर,दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट जो अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन कर सकतीं हैं. तो यह कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, नूर अहमद

इम्पैक्ट प्लेयर: अंशुल काम्बोज और दीपक हूडा

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर

इम्पैक्ट प्लेयर: सत्यनारायण राजू/अर्जुन तेंदुलकर, कर्ण शर्मा