
बेंगलुरु,कर्नाटक: बेंगलुरु के अनेकल तहसील में आयोजित प्रतिष्ठित हुस्कुर मद्दुरम्मा मेले में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां रथ अचानक गिर गया, जिससे एक की मौत हो गई. करीब 100 फीट का रथ तेज हवाओं के कारण गिर गया. जिसके कारण इसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गई तो वही कई लोग इस हादसे में घायल हो गए.
इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Nisha_gowru नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जो देखने में काफी भयावह है.ये भी पढ़े:Karnataka: चामराजनगर में ‘रथोत्सव’ के दौरान मंदिर का रथ गिरा, बाल-बाल बचे श्रद्धालु, देखें वीडियो
हुस्कुर मद्दुरम्मा मेले में रथ गिरा
😢 ಹುಸ್ಕೂರು ಜಾತ್ರೆಯಲ್ಲಿ, ದೊಡ್ಡ ನಾಗಮಂಗಲದ ಮತ್ತು ರಾಯಸಂದ್ರ ದ ಎರಡು ತೇರುಗಳು ಮಳೆ ಬಿರುಗಾಳಿಯ ಹೊಡೆತಕ್ಕೆ ಸಿಲುಕಿ ಧರೆಗೆ ಉರುಳಿ ಬಿದ್ದಿದ್ದಾವೆ 🙏🏻 #BengaluruRains pic.twitter.com/ZLV8XM4P5u
— ನಿಶಾ ಗೌರಿ💛❤ (@Nisha_gowru) March 22, 2025
कैसे हुई घटना?
ये घटना बेंगलुरु-होसुर हाईवे पर,हुस्कुर मद्दुरम्मा मेले में हुई. इस हादसे में एक की मौत हो गई तो वही तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. दरअसल चार उंचे रथ जो मंदिर के सामने आने वाले थे. इसी दौरान तेज हवाएं चलने लगी और रथ का संतुलन बिगड़ गया और रथ भरभराते हुए लोगों पर गिर पड़ा.
रथ को गिरता देख भागने लगे लोग
रथ को गिरता देख सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. इस दौरान एक की मौत हो गई. ये रथ इसके बाद एक कंपाउंड की दीवार पर जाकर गिरा. जिसके कारण बताया जा रहा है कि दो कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. इस हादसे में गनीमत है की ज्यादा जनहानि नहीं हुई है. हादसे के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. मौसम खराब होने की वजह से राहत कार्य करने में भी काफी परेशानियों का प्रशासन को सामना करना पड़ा.