11 May, 19:12 (IST)

ब्रिटेन, यूरोप, तुर्की, अफ्रीका, कनाडा में अभी तक शव्वाल के चांद का दीदार नहीं हुआ है. हालांकि अभी अंतिम घोषणा की प्रतीक्षा की जा रही है. अगर आज इन देशों में चांद नजर नहीं आया तो 13 मई को ईद-उल-फित्र का त्योहारमनाया जाएगा.

11 May, 18:37 (IST)

अमेरिका में आज ईद के चांद का दीदार होने की संभावना बहुत कम है. उत्तरी अमेरिका के Fiqh काउंसिल ने कहा है कि शव्वाल चांद आज संयुक्त राज्य अमेरिका में देखे जाने की संभावना नहीं है, इसलिए ईद-उल-फित्र 13 मई को मनाया जाएगा.

Eid Moon Sighting 2021 in USA, Canada and UK: अमेरिका, कनाडा और यूके के मुसलमान आज ईद का चांद देखने का प्रयास करेंगे. जिसे चांद रात के नाम से भी जाना जाता है. अगर आज चांद का दीदार होता है, तो पवित्र रमजान महीना समाप्त हो जाएगा. इसके बाद ईद-अल-फितर त्योहार की शुरुआत होती है. चांद दिखने पर इन देशों में कल (12 मई) ईद का त्योहार मनाया जाएगा. अगर आज लोगों को चांद नहीं दिखता है तो ईद-उल-फितर के लिए एक दिन का इंतजार बढ़ जाएगा. यानि फिर 13 मई को मनाया जाएगा. Eid al-Fitr 2021 Arabic Mehndi Designs: ईद-अल-फितर पर हाथों में रचाएं ये खूबसूरत और आसान अरेबिक मेहंदी डिजाइन, देखें ट्यूटोरियल्स

खाड़ी देशों में इस मुक़द्दस महीने की शुरुआत सबसे पहले होती है. इसके बाद ही भारत में पहला रोजा रखा जाता है. इस्लाम के पवित्र मास रमजान (Ramzan) के पूरा होने के बाद ईद का त्योहार (Festival of Eid) बड़ी धूमधाम से मनाने की परंपरा सैकड़ों साल पुरानी है. हालांकि इस साल भी भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप और लॉकडाउन (Lockdown) जैसे प्रतिबंधों के चलते लोग अपने घरों में रहकर अल्लाह की इबादत करते हुए रमजान की सारी रस्में अदा कर रहे हैं.

इस्लाम धर्म में ईद को बरकतों और रहमतों का पर्व माना गया है. रमजान माह पूरा होने की खुशी में अगली सुबह होनेवाली खास नमाज के बाद घरों में मीठी सेवइयां बनाई जाती हैं और लोग एक दूसरे को ईद की बधाई देते हैं. हालांकि, इस साल भी कोरोना वायरस के लॉकडाउन होने के कारण, घरों में ही ईद की नमाज अदा करनी होगी, ईद की बधाइयां फोन और सोशल नेटवर्क पर ही देना होगा.