Eid al-Fitr 2021 Arabic Mehndi Designs: ईद-अल-फितर पर हाथों में रचाएं ये खूबसूरत और आसान अरेबिक मेहंदी डिजाइन, देखें ट्यूटोरियल्स
Latest Arabic Mehndi Designs (Photo Credits: Youtube)

ईद -अल-फितर (Eid al-Fitr 2021) दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे प्रतीक्षित त्योहारों में से एक है. इस त्योहार का इंतजार वे बेसब्री से करते हैं. खासकर महिलाएं क्योंकि इस दौरान उन्हें शॉपिंग करने और सजने संवरने का बहाना मिल जाता है. और उनके सजने संवरने में मेहंदी शामिल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. ईद का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं. इस दौरान महिलाएं और लड़कियां इंटरनेट पर लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन की तलाश में जुट जाती हैं. ऐसे में हम आपके लिए ले आए हैं खूबसूरत और आसान अरेबिक मेहंदी डिजाइन. जिनकी मदद से आप अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचा सकते हैं और अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Eid Al-Fitr Mehendi Design 2021: ईद-अल-फितर पर अपने हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाईन, देखें ट्यूटोरियल

रमजान महीने के बाद 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इस दिन मीठी सेवइयां बनती हैं इसलिए इस त्यौहार को 'मीठी ईद' के रूप में भी जाना जाता है. इस साल रमजान ईद भारत में 14 मई को और गल्फ देशों में एक दिन पहले 13 मई को मनाई जा सकती है. ये चांद दिखने पर निर्भर करता है. अगर 13 मई को चांद नजर आया तो ईद 14 मई को होगी. आप नीचे दिए गए लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन देख कर अपने हाथों में रचाएं.

विशेष अरबी मेहंदी डिजाइन:

स्टाइलिश और आसान सुंदर अरबी डिजाइन:

आसान अरबी मेंहदी डिजाइन:

लेटेस्ट अरबी मेहंदी डिजाइन:

हर कोई अपनी हथेलियों पर गहरे रंग की मेंहदी चाहता है. अच्छा रंग पाने के लिए रुई की मदद से नीम्बू और चीनी का घोल लगाएं. इसके अलावा मेहंदी पूरी तरह से सूखने के बाद हथेलियों पर लौंग की भांप लें. या फिर आप मेहंदी सूखने के बाद हथेलियों पर विक्स वेपोरब लगाएं. इससे भी मेहंदी का रंग निखर कर आता है.