क्या आप भी IT सेक्टर में जॉब ढूंढ रहे हैं? Capgemini India निकालेगी बंपर भर्ती, 45, 000 युवाओं को मिलेगी नौकरी
Photo- @CapgeminiIndia/X

Capgemini Hiring News: अगर आप भी आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं या बेहतर मौके की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टेक्नोलॉजी कंपनी कैपजेमिनी इंडिया ने एलान किया है कि वह 2025 के अंत तक करीब 45,000 लोगों को नौकरी देने वाली है. ऐसे वक्त में जब कई बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही हैं, इस ऐलान ने जॉब तलाश रहे युवाओं में नई उम्मीद जगा दी है. कंपनी ने कहा है कि वह भारत को अपना टैलेंट हब बनाने की दिशा में काम कर रही है.

आने वाले साल में कंपनी का फोकस खासकर उन लोगों पर होगा जिनके पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी और डेटा एनालिटिक्स जैसी नई तकनीकों का ज्ञान है. साथ ही फ्रेशर्स को भी ट्रेनिंग देकर अच्छे मौके दिए जाएंगे.

ये भी पढें: ट्रंप के 25% टैरिफ से भारत को झटका; टेक्सटाइल, फार्मा से लेकर ज्वेलरी सेक्टर तक पड़ सकता है असर 

बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और नोएडा में भर्ती

कैपजेमिनी इंडिया के सीईओ अश्विन यादव ने बताया कि भारत में स्किल्ड टैलेंट की कोई कमी नहीं है और कंपनी आने वाले समय में यहां से ग्लोबल क्लाइंट्स को भी सर्विस देने की प्लानिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि 2025 की भर्ती प्रक्रिया देशभर में फैली होगी. इसमें बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और नोएडा जैसे बड़े आईटी शहरों के साथ छोटे शहरों पर भी फोकस किया जाएगा.

कंपनी का कहना है कि वह वर्क कल्चर को भी और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है. कैपजेमिनी अब हाइब्रिड वर्क मॉडल को बढ़ावा दे रही है, जिससे कर्मचारी ऑफिस और घर दोनों से काम कर सकते हैं. इससे वर्क-लाइफ बैलेंस बेहतर बनेगा और प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी.

कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी देगी कंपनी

इसके अलावा कंपनी अपने कर्मचारियों को लगातार नई तकनीकों की ट्रेनिंग भी देती रहेगी. ताकि वह समय के साथ खुद को अपडेट रख सकें. यह पहल उन युवाओं के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगी जो करियर की शुरुआत कर रहे हैं और टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ना चाहते हैं.

आज के समय में जब हर जगह छंटनी और नौकरी जाने की खबरें आ रही हैं, कैपजेमिनी का यह कदम ना सिर्फ इंडस्ट्री को पॉजिटिव दिशा देगा, बल्कि हजारों युवाओं को एक स्थिर और सुरक्षित करियर का रास्ता भी दिखाएगा.