Eid-Milad-un-Nabi 2018:12 रबी-उल-अव्वल यह इस्लामी तारीख हर मुसलमानों के लिए बहुत अहम है. ये दिन इस्लाम के सबसे आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद (SAW) साहब के पैदाइश का दिन है. इसी दिन मुसलमान समाज के लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-un-Nabi 2018) का त्योहार मानते हैं. पैगंबर हजरत मोहम्मद आखिरी संदेशवाहक थे और इस्लाम में उनका मर्तबा सबसे बड़ा है. मुसलमान समाज में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के लिए परम आदर का भाव हैं. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने लोगों के बीच इस्लाम धर्म का प्रचार किया. दुनिया में रहमत व शांति के लिए वे दुनिया में आए. ऐसा माना जाता की पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को उस वक्त इस दुनिया में भेजा गया था जब बुराई आम बात हो गई थी. उन्होंने हमेशा शांति व सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने का पैगाम दिया.
हजरत मोहम्मद साहब ने बेहद तकलीफों का सामना कर इस्लाम धर्म का प्रचार किया. दुश्मनों के जुल्मो-सितम कयक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद