सनातन धर्म में दिवाली का त्योहार धन-धान्य एवं सुख समृद्धि की प्राप्ति का द्योतक माना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार धन की देवी लक्ष्मी साफ-सुथरी एवं व्यवस्थित स्थानों पर ही निवास करती हैं, इसलिए दिवाली के लिए अथवा कहिये लक्ष्मी के आगमन की कामना हेतु लोग एक सप्ताह पूर्व से ही अपने अपने घरों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा शुरू कर देते हैं. लक्ष्मी के स्वागत हेतु दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं. लेकिन ज्योतिषाचार्य भागवत का कहना है कि देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने हेतु दिवाली के दिन कुछ और भी उपाय किये जायें तो लक्ष्मी जी के आगमन की संभावनाएं और प्रबल हो सकती हैं, आइये जानते हैं क्या उपाय बता रहे हैं आचार्य...
* दिवाली पर दान करना बड़े पुण्य का कार्य माना जाता है, इससे देवी लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं. इसके पीछे ऐसी भी मान्यता है कि दिवाली के दिन अन्न दान करते समय व्यक्ति जो भी मनोकामना व्यक्त करता है, वह अवश्य ही पूरी होती है.
* मान्यताओं के अनुसार लक्ष्मी सदा स्वच्छ स्थान पर रहती हैं. इसलिए दिवाली के दिन सुबह-सवेरे घर की सफाई करें, विशेषकर पूजा स्थल की सफाई करें और उसे अलंकृत करें. यह भी पढ़ें : Mythological Stories of Diwali 2023: ये पांच पौराणिक कथाएं बनाती हैं दीपावली को महापर्व! जानें क्या है इनका दीपावली से संबंध?
* कार्तिक मास तुलसी का महीना माना जाता है, इसलिए दिवाली के दिन स्नानादि से निवृत्त होकर तुलसी के पौधे के सामने शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित कर उनकी पूजा करनी चाहिए. इससे घर में सकारात्मकता बसती है, जो लक्ष्मी जी को आकर्षित करता है.
* तुलसी की पूजा करने के लिए उन पर जो जल चढ़ाते हैं, तुलसी पूजा के दरम्यान आधा जल बचा कर उसमें तुलसी का पत्ता डालकर पूरे घर में छिड़काव करें. मान्यता है कि इससे घर की दरिद्रता दूर होती है,
* दिवाली की सुबह सामान्य पूजा के दौरान घर के पूजा स्थल पर सुगंधित धूप जलाने से जो धुआं उठता है, उससे घर शुद्ध एवं वातावरण शुद्ध होता है. बेहतर होगा कि पूजा के अंतिम चरण में धूप का धुआं घर के प्रत्येक हिस्से में लेकर जाएं. इस धुएं से नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं.
* दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार में अंदर की ओर कमल के फूल पर विराजमान लक्ष्मी जी की प्रतिमा अथवा तस्वीर, उल्लू वाला फ्लावर पॉट्स अथवा कछुआ की प्रतिमा रखें. वास्तु के अनुसार भी ये सब चीजें भी लक्ष्मी के आगमन के लिए बहुत शुभ मानी जाती हैं.
* दिवाली के दिन प्रातःकाल गाय अथवा कुत्ते को खाना खिलाने और वयोवृद्ध व्यक्ति की सेवा-सम्मान भी लक्ष्मी जी प्रभावित करती हैं. दिवाली के दिन ये कार्य अवश्य करने चाहिए.
* दिवाली के दिन पूजा के पश्चात घर के मुख्य द्वार पर तोरण तथा फर्श पर रंगोली सजाएं, और इस पर घी का दीपक प्रज्वलित करें. घर को ताजे पुष्पों से सजाएं. ये सारे कार्य दिन के समय करें.