भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रही व्यापार वार्ताओं का महत्वपूर्ण पड़ाव अब सामने आने वाला है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, आज रात दोनों देशों के बीच एक सीमित व्यापार समझौते (Mini Trade Deal) की घोषणा की जा सकती है. यह डील दोनों देशों के बीच कई हफ्तों से चल रही गहन बातचीत का नतीजा है. बातचीत से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि भारत ने अमेरिका के टैरिफ दबाव के सामने कोई झुकाव नहीं दिखाया. यदि अमेरिका ने सख्ती दिखाई होती, तो भारत टैरिफ का असर झेलने को तैयार था. लेकिन वाशिंगटन की ओर से बातचीत के लिए लचीलापन दिखाया गया, जिससे रास्ता खुला.
Elon Musk New Party: एलन मस्क ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका, नए राजनीतिक दल का किया ऐलान.
यह डील ऐसे समय पर आ रही है जब पारस्परिक टैरिफ की समयसीमा (Reciprocal Tariff Deadline) आज रात समाप्त हो रही है. इस समयसीमा से पहले समझौता करना दोनों देशों के लिए लाभकारी माना जा रहा है, जिससे टैरिफ युद्ध टल सकता है.
किन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा?
इस मिनी डील के तहत कपड़ा, चमड़ा और फार्मास्युटिकल्स जैसे क्षेत्रों को टैरिफ में राहत मिलने की संभावना है. वहीं, अमेरिका की मांग पर भारत मक्का (कॉर्न) और कुछ फलों के लिए अपना बाजार आंशिक रूप से खोल सकता है.
हालांकि, डेयरी, गेहूं, और जेनेटिक फसलों जैसे संवेदनशील कृषि क्षेत्रों को डील से बाहर रखा गया है, ताकि भारत के किसानों और खाद्य सुरक्षा पर कोई नकारात्मक असर न पड़े.
हम भारत से डील के बेहद करीब हैं: ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस व्यापार समझौते के करीब होने की पुष्टि की है. उन्होंने इजराइल के राष्ट्रपति के साथ एक डिनर के दौरान कहा, “हम भारत के साथ एक डील के बहुत नजदीक हैं. हमने ब्रिटेन और चीन के साथ डील की है, अब भारत की बारी है.”
हालांकि ट्रंप ने समझौते की संरचना या दायरे की पूरी जानकारी नहीं दी, लेकिन यह जरूर बताया कि जो देश वैध कारणों से चिंतित हैं, उनके लिए अमेरिका नरमी बरतने को तैयार है.













QuickLY