Dreamliner दुनिया के सबसे सुरक्षित विमान में से एक, अहमदाबाद हादसे पर एयर इंडिया की सफाई
Air India Plane Crash | X

नई दिल्ली: 12 जून को अहमदाबाद में हुए AI-171 विमान हादसे को लेकर संसद की लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक में एयर इंडिया को कड़े सवालों का सामना करना पड़ा. यह बैठक पहले हवाई अड्डों पर शुल्क से जुड़े मुद्दों पर थी, लेकिन हादसे के चलते बहस का विषय बदल गया. एयर इंडिया ने समिति को बताया कि Boeing Dreamliner विमान, जिसमें हादसा हुआ, दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है. एयरलाइन ने कहा कि 1,000 से ज्यादा ड्रीमलाइनर विमान फिलहाल विश्वभर में सेवा में हैं और इनका सुरक्षा रिकॉर्ड बेहद अच्छा है.

PAC की बैठक में सांसदों ने एयर इंडिया, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA), DGCA, BCAS, और अन्य संबंधित अधिकारियों से हादसे को लेकर कड़ी पूछताछ की. हादसे में 241 यात्रियों और क्रू सहित कुल 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 19 लोग जमीन पर मौजूद थे.

सांसदों ने पूछा कि क्या एयरलाइन ने सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया था? उन्होंने DGCA की कार्यप्रणाली, हाल के सुरक्षा चूकों, और पहलगाम आतंकी हमले के बाद फ्लाइट किराए में अचानक बढ़ोतरी जैसे मुद्दों को लेकर भी सवाल उठाए.

जांच समिति के चयन पर भी उठे सवाल

सांसदों ने यह भी जानना चाहा कि क्रैश जांच समिति का चयन किस आधार पर किया गया और क्या इसमें विदेशी एविएशन विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. एयर इंडिया ने समिति को बताया कि वे हादसे से बेहद दुखी हैं और सरकारी जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

ब्लैक बॉक्स की बरामदगी

हादसे की जांच कर रहा एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) तेजी से काम कर रहा है. Cockpit Voice Recorder (CVR) को 13 जून को बरामद किया गया. Flight Data Recorder (FDR) 16 जून को एक इमारत की छत से मिला. दोनों ब्लैक बॉक्स 24 जून को वायुसेना के विमान से दिल्ली स्थित AAIB लैब लाए गए. AAIB की टीम अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के साथ मिलकर जांच कर रही है, ताकि निष्पक्ष और वैज्ञानिक रूप से हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके.