आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट लेकर 10/187 का आंकड़ा दर्ज किया, जो एजबेस्टन के इतिहास में किसी भी विदेशी तेज़ गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड 1986 में चेतन शर्मा ने 10/188 के साथ बनाया था. यह संयोग ही है कि एजबेस्टन में अब तक केवल दो ही विदेशी तेज़ गेंदबाज़ों दोनों भारतीय चेतन शर्मा और अब आकाश दीप ने 10 विकेट लिए हैं.
...