Chhath Puja 2018: आज है छठ की मुख्य पूजा, सूर्य को दिया जाएगा संध्याकालीन अर्घ्य, जानें सूर्यास्त और अगले दिन सूर्योदय का सही समय 
छठ पूजा 2018 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Chhath Puja 2018: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक छठ का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान नि:संतान दंपत्ति संतान पाने के लिए यह व्रत बड़े ही श्रद्धाभाव से करते हैं. इसके अलावा इस व्रत को लोग सुख-संपत्ति, संतान की रक्षा और ऐश्वर्य युक्त जीवन पाने की कामना से करते हैं. सूर्य की उपासना का यह पावन पर्व 11 नवंबर से शुरू हुआ है और इसका समापन 14 नवंबर को किया जाएगा. इस महापर्व के दौरान षष्ठी तिथि को छठ पूजा का विशेष विधान है और आज यानी 13 नवंबर की शाम को सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य देने के बाद अगली सुबह सूर्य की पहली किरण  को  अर्घ्य  देकर इस पर्व का समापन किया जाएगा.

मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाले इस व्रत का पूजन गंगा-यमुना, किसी पवित्र नदी या पोखर के किनारे पानी में खड़े होकर की जाती है. आज भगवान सूर्य को संध्याकालीन अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके बाद अगली सुबह सूर्योदय के समय उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत का समापन किया जाएगा. अगर आपने भी छठ का व्रत रखा है तो चलिए हम आपको बताते हैं देश के पांच बड़े शहरों में 13 नवंबर को सूर्यास्त और अगले दिन यानी 14 नवंबर को होने वाले सूर्योदय का सही समय, ताकि आप सही समय पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी उपासना का पूरा फल प्राप्त कर सकें.

छठ पूजा की तिथियां

छठ के महापर्व की शुरुआत कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है और सप्तमी तिथि को इसका समापन होता है. यह भी पढ़ें: Chhath Puja wishes 2018: इन शानदार वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेजेस के बिना अधूरी है छठ पूजा की शुभकामनाएं

पहला दिन- 11 नवंबर 2018, रविवार (चतुर्थी तिथि)

दूसरा दिन- 12 नवंबर 2018, सोमवार (पंचमी तिथि)

तीसरा दिन- 13 नवंबर 2018, मंगलवार (षष्ठी तिथि)

चौथा दिन- 14 नवंबर 2018, बुधवार (सप्तमी तिथि)

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2018: नि:संतानों को संतान का सुख प्रदान करती हैं छठी मैया, जानें इस पर्व से जुड़ी पौराणिक मान्यताएं

देश के 5 शहरों में सूर्यास्त का समय-  (मंगलवार) नवंबर 13, 2018. 

1- नई दिल्ली- (सूर्यास्त) शाम 05 बजकर 25 मिनट.

2- मुंबई- (सूर्यास्त) शाम 06.00 बजे.

3- पटना- (सूर्यास्त) शाम 04 बजकर 58 मिनट.

4- कोलकाता- (सूर्यास्त) शाम 04 बजकर 54 मिनट.

5- वाराणसी- (सूर्यास्त) शाम 05 बजकर 08 मिनट.

देश के 5 शहरों में सूर्योदय का समय- (बुधवार) नवंबर 14, 2018. 

1- नई दिल्ली- (सूर्योदय) सुबह 06 बजकर 46 मिनट.

2- मुंबई- (सूर्योदय) सुबह 06 बजकर 45 मिनट.

3- पटना- (सूर्योदय) सुबह 06 बजकर 09 मिनट.

4- कोलकाता- (सूर्योदय) सुबह 05 बजकर 48 मिनट.

5- वाराणसी- (सूर्योदय) सुबह 06 बजकर 17 मिनट.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2018: इन 5 चीजों के बिना छठ पूजा रह जाती है अधूरी, नहीं मिलता है व्रत का पूरा फल

गौरतलब है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय के साथ शुरु हुए इस व्रत के तीसरे दिन षष्ठी तिथि को निर्जला व्रत रखकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दौरान भगवान सूर्य और छठी मैया को ठेकुआ, मौसमी फल, सब्जियां चढ़ाई जाती हैं. दूध व जल से सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. बता दें कि आज सूर्य नारायण भगवान को पहला संध्याकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और अंतिम अर्घ्य कल यानी 14 नवंबर को अरुणोदय में दिया जाएगा.