Chhath Puja 2018: सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है खेसारी लाल यादव का यह गाना, देखें Video
खेसारी लाल यादव (Photo Credits: Youtube)

आज देशभर में छठ पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस साल कई भोजपुरी सिंगर्स ने छठ महापर्व के लिए गाने गाए हैं. इस सूची में पवन सिंह, आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव जैसे कई सितारों का नाम शुमार है. खेसारी लाल यादव का एक गीत यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. छठी मैया को खुश करने के लिए उन्होंने इस गाने को रिलीज किया है. इस गाने का नाम 'छपरा में छठ मनाएंगे' हैं.खेसारी लाल यादव ने इस गीत में अपनी आवाज दी है और इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. गीत के बोल प्यारे लाल यादव 'कवि जी' और आजाद सिंह ने लिखें हैं.

फैन्स खेसारी लाल यादव के इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. अब तक तकरीबन 43 लाख लोगों ने इस गीत को सुना है.

यह भी पढ़ें:- इस भोजपुरी गाने ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि इससे पहले पवन सिंह और आम्रपाली दुबे द्वारा गाए गए छठ पूजा के गीत भी काफी वायरल हो चुके हैं. पवन सिंह ने तो अपने गीत में पीएम नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया था. लिरिक्स के अनुसार पीएम मोदी छठी मैया से प्राथना कर रहे हैं कि अगली बार भी उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले. "छठी मइया होई जा सहइया...देसवा के होई कल्याण...धइलें नरेंद्र मोदी माथे दऊरवा...फिर से बनइहा परधान.."- ये पवन सिंह द्वारा गाए गए गाने के बोल हैं. साथ ही आम्रपाली दुबे का गाना "बांधो पगड़िया सईयां हो.. पहन लो पियरिया हो.. चलैकेबाटे छठी घाट हो...." भी यूट्यूब पर छाया हुआ है.