IND vs ENG 5th Test 2025: जानिए गौतम गंभीर की ओवल पिच क्यूरेटर ली फॉर्टिस से क्यों हुई तीखी बहस? बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने बताया कारण, देखें वीडियो
Sitanshu Kotak (Photo Credits: @criciqdesk/X)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (बुधवार) से लंदन(London ) के केनिंग्टन ओवल(Kennington Oval) में खेला जाएगा. पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले माहौल काफी गरमाया हुआ है. जहां इंग्लैंड की टीम 2-1 की बढ़त के साथ ट्रॉफी जीतने की स्थिति में है, वहीं भारत के पास अब भी सीरीज़ को बराबरी पर समाप्त करने का मौका है. लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फॉर्टिस के बीच अभ्यास सत्र के दौरान तीखी बहस हो गई. क्या जसप्रीत बुमराह खेलेंगे ओवल टेस्ट? जानिए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के निर्णायक मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ की उपलब्धता की कितनी संभावना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ पिच के पास बातचीत कर रहे थे, तब क्यूरेटर ली फॉर्टिस ने अपने एक स्टाफ सदस्य के ज़रिए यह संदेश भेजा कि सभी को पिच से कम से कम 2.5 मीटर दूर रहना चाहिए. इसी दौरान गंभीर का पारा चढ़ गया और उन्होंने पिच क्यूरेटर से इस व्यवहार को लेकर ज़ोरदार तरीके से अपनी बात रखी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच तीखी बहस भी हो गई.

गौतम गंभीर की ओवल पिच क्यूरेटर ली फॉर्टिस से क्यों हुई तीखी बहस?

बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने बताया कारण

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इस घटना के बारे में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक से पूछा गया तो उन्होंने बताया, "हम पिच के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. तभी क्यूरेटर ने एक व्यक्ति के ज़रिए हमें संदेश भिजवाया कि पिच से 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखें. हम सभी ने जॉगर्स (सामान्य जूते) पहन रखे थे और हमें पता है कि क्यूरेटर लोग स्क्वायर को लेकर संवेदनशील होते हैं."

कोटक ने आगे कहा, "हमें कोई गलती महसूस नहीं हुई. हम रबर स्पाइक्स पहनकर पिच पर नहीं चल रहे थे, बस बातचीत कर रहे थे. क्यूरेटर ने जो भी बात हेड कोच को लेकर कही, वह उनकी निजी राय है, और मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता."

यह घटना सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है और फैन्स के बीच भी चर्चा का विषय बन चुकी है. अब देखना होगा कि इस विवाद का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कोई असर पड़ता है या नहीं. ओवल टेस्ट टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो' जैसा है, ऐसे में मैदान के बाहर की यह गर्मी मैदान के भीतर भी देखने को मिले तो आश्चर्य नहीं होगा.