India Champions vs West Indies Champions Match Scorecard: इंडिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस(INDC vs WIC) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 2025 का अंतिम लीग मुकाबला 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को ग्रेस रोड, लीसेस्टर (Grace Road, Leicester) में खेला जा रहा हैं. जिसमें भारतीय चैंपियंस के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं. वही, वेस्टइंडीज चैंपियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया हैं. यह मुकाबला इंडिया चैंपियंस के लिए गर्व के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहने का मौका होगा, क्योंकि टीम लगभग नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं वेस्टइंडीज चैंपियंस भी टूर्नामेंट में अब तक संघर्ष करती नजर आई है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स में आज वेस्टइंडीज चैंपियंस से भिड़ेगी भारतीय चैंपियंस, जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
इंडिया चैंपियंस टीम ने जीता टॉस
वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम भारतीय चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स मुकाबले की प्लेइंग इलेवन
इंडिया चैंपियंस: रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, अभिमन्यु मिथुन, पीयूष चावला, विनय कुमार
वेस्टइंडीज चैंपियंस: ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल (कप्तान), लेंडल सिमंस, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, डेव मोहम्मद, ड्वेन ब्रावो, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल, सुलेमान बेन
इंडिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस के मैच का लाइव स्कोरकार्ड
युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. चार में से तीन मैच हारने के बाद टीम का मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ रद्द हो गया था. यदि इंडिया चैंपियंस अपनी नेट रन रेट (NRR) को बेहतर बनाना चाहती है और इंग्लैंड चैंपियंस को चौथे स्थान से हटाना चाहती है, तो वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.













QuickLY