Chhath Puja 2018: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी छठ पूजा की बधाई
छठ पूजा 2018 (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: देश के कुछ अन्य शहरों के साथ- साथ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज बड़े ही धूम- धाम से छठ पूजा मनाया जा रहा है. इस खास पर्व पर छठ पूजा मनाने वाले लोग समुद्र और नदियों के पास जाकर पूजा-पाठ कर रहें है. वहीं इस पर्व को लेकर पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दुसरे अन्य नेताओं ने छठ पूजा को लेकर लोगों को बधाई दी है.

पीएम मोदी अपने ट्वीट में लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि महापर्व छठ के पावन अवसर पर आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. सूर्य देव अपनी असीम ऊर्जा से हम सबके जीवन को प्रकाशवान एवं ऊर्जावान बनाएं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि ''जीवनदायी सूर्य और प्रकृति की उपासना के महापर्व छठ पर देशवासियों को अनंत शुभकामनाएँ'' आगे अपने ट्वीट में कहा ''व्रत, समानता और संयम से मनाए जानेवाले इस लोकपर्व पर पूजकों को मनोवांछित फल मिले, ऐसी मंगलकामना करता हूँ.''

वहीं इस खास पर्व पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके लोगों को बधाई दी है. वहीं इन नेताओं के साथ साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सांसद चिराग पासवान आदि ने लोगों ने छठ पूजा को लेकर बधाई दे है.

बता दें कि छठ पूजा बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस खास त्योहार पर लोग समुद्र और नदी के पास जाकर छठ मैया का पूजा करते है. इस त्योहार को लेकर लोगों की मान्यता है कि इस खास त्योहार पर जो भी छठ मैया से अपनी मुराद मांगता है. उसकी खास मुराद पूरी हो जातीं है. खासकर महिलाओं के बारे में कहा जाता है कि जिस महिला को संतान पैदा नहीं हो रहा है. इस दिन व्रत रखने के बाद पूजा करने पर उसे पुत्र की प्राप्ति होती है