नई दिल्ली: देश के कुछ अन्य शहरों के साथ- साथ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज बड़े ही धूम- धाम से छठ पूजा मनाया जा रहा है. इस खास पर्व पर छठ पूजा मनाने वाले लोग समुद्र और नदियों के पास जाकर पूजा-पाठ कर रहें है. वहीं इस पर्व को लेकर पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दुसरे अन्य नेताओं ने छठ पूजा को लेकर लोगों को बधाई दी है.
पीएम मोदी अपने ट्वीट में लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि महापर्व छठ के पावन अवसर पर आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. सूर्य देव अपनी असीम ऊर्जा से हम सबके जीवन को प्रकाशवान एवं ऊर्जावान बनाएं.
महापर्व छठ के पावन अवसर पर आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सूर्य देव अपनी असीम ऊर्जा से हम सबके जीवन को प्रकाशवान एवं ऊर्जावान बनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि ''जीवनदायी सूर्य और प्रकृति की उपासना के महापर्व छठ पर देशवासियों को अनंत शुभकामनाएँ'' आगे अपने ट्वीट में कहा ''व्रत, समानता और संयम से मनाए जानेवाले इस लोकपर्व पर पूजकों को मनोवांछित फल मिले, ऐसी मंगलकामना करता हूँ.''
जीवनदायी सूर्य और प्रकृति की उपासना के महापर्व छठ पर देशवासियों को अनंत शुभकामनाएँ!
व्रत, समानता और संयम से मनाए जानेवाले इस लोकपर्व पर पूजकों को मनोवांछित फल मिले ऐसी मंगलकामना करता हूँ!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2018
वहीं इस खास पर्व पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके लोगों को बधाई दी है. वहीं इन नेताओं के साथ साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सांसद चिराग पासवान आदि ने लोगों ने छठ पूजा को लेकर बधाई दे है.
आप सभी को छठ की हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 13, 2018
बता दें कि छठ पूजा बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस खास त्योहार पर लोग समुद्र और नदी के पास जाकर छठ मैया का पूजा करते है. इस त्योहार को लेकर लोगों की मान्यता है कि इस खास त्योहार पर जो भी छठ मैया से अपनी मुराद मांगता है. उसकी खास मुराद पूरी हो जातीं है. खासकर महिलाओं के बारे में कहा जाता है कि जिस महिला को संतान पैदा नहीं हो रहा है. इस दिन व्रत रखने के बाद पूजा करने पर उसे पुत्र की प्राप्ति होती है