पुणे, महाराष्ट्र: पुणे जिले के सिंहगढ़ रोड के नांदेड सिटी इलाके में सोमवार को एक निर्माण कार्य के दौरान एक हादसा हो गया. जिसमें 3 मजदुर मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए. जानकारी के अनुसार, पुणे महानगरपालिका द्वारा ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम चल रहा था, तभी अचानक मिट्टी का ढेर ढह गया और तीन मजदूर उसके नीचे दब गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.घटना की जानकारी मिलते ही पुणे महानगरपालिका और पीएमआरडीए के अग्निशमन दल, साथ ही पीडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया.अब तक एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो अन्य मजदूर अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं.
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया X पर @punekarnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:पुणे में लापरवाही ने ली बुजुर्ग की जान, गड्ढे की वजह से पलटी स्कूटी; Video आया सामने
मिट्टी के ढेर में दबे मजदुर
Pune: Three Workers Trapped Under Debris at Construction Site in Nanded City, Rescue Operation On
Khadakwasla, 4th August 2025: A major incident occurred during an ongoing construction activity near Nanded City on Sinhagad Road, where three labourers were reportedly trapped… pic.twitter.com/lxyv3Qzuha
— Punekar News (@punekarnews) August 4, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फंसे हुए मजदूरों का चेहरा मिट्टी से बाहर है, लेकिन शरीर का बाकी हिस्सा पूरी तरह दबा हुआ है. मिट्टी हटाने का काम अत्यंत सावधानी से किया जा रहा है ताकि मजदूरों को कोई और चोट न पहुंचे.
मजदूरों की सुरक्षा पर उठे सवाल
यह हादसा एक बार फिर से निर्माण स्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर ठेकेदार तक की जिम्मेदारी तय किए जाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है.घटना के बाद जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है.प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मलबे में फंसे दोनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राहत कार्य अभी भी जारी है.













QuickLY