Noida: लिफ्ट में कुत्ता लाने से रोकने पर महिला ने बच्चे को घसीटा, Video हुआ वायरल
Woman Drags Child | X

नोएडा के गौर सिटी 2 अपार्टमेंट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने 8 साल के बच्चे को लिफ्ट से खींचकर पीट दिया क्योंकि उसने बिना पट्टे वाले कुत्ते को लिफ्ट में लाने से मना किया था. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

घटना तब हुई जब 8 साल का बच्चा ट्यूशन से लौटकर लिफ्ट में खड़ा था. लिफ्ट एक मंजिल पर रुकी, और महिला अपने बिना पट्टे वाले कुत्ते के साथ खड़ी थी. बच्चा डर के मारे महिला से अनुरोध करने लगा कि वह बिना पट्टे के कुत्ते को अंदर न लाए.

Mysterious UFO Or Drone? आसमान में उड़ती हुई दिखाई दी यूएफओ जैसी रहस्यमयी चीज, देखें वायरल वीडियो.

इस पर महिला गुस्से में बच्चे को लिफ्ट से खींचकर बाहर ले गई और उसे पीटना शुरू कर दिया. कुछ सेकंड बाद लिफ्ट का दरवाजा फिर खुला, और बच्चा रोता हुआ अंदर भागा, जबकि महिला उसके पीछे आई.

घटना का वीडियो वायरल, लोग भड़के

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद गौर सिटी 2 के सैकड़ों निवासी विरोध प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी नाराजगी जताई और कहा कि महिला पहले भी कुत्तों को लेकर विवादों में रही है.

पुलिस ने क्या कहा?

नोएडा के सेंट्रल पुलिस अधिकारी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि गौर सिटी 2 में एक महिला ने लिफ्ट में बच्चे पर हमला किया. हमने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है."

नोएडा में पेट डॉग्स को लेकर बढ़ रहे विवाद

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां गेटेड सोसाइटी में कुत्ते पालने को लेकर विवाद हुआ है. कई बार कुत्तों द्वारा हमला करने, झगड़े और दुर्व्यवहार के मामले दर्ज किए गए हैं.