LIVE: इस्राएल का ईरान पर हमला, परमाणु और सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

शुक्रवार सुबह इस्राएल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया, जिसमें पूरे शहर में विस्फोटों की खबर है. इस्राएली अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में ईरान के प्रमुख परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया.- एयर इंडिया फ्लाइट में सवार 241 लोगों की मौत, सिर्फ एक जीवित बचा

- इस्राएल का ईरान पर हमला, परमाणु और सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

- विमान हादसे की जगह पर पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से भी मिले

विमान हादसे की जगह पर पहुंचे पीएम मोदी, घायलों से भी मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी. इसके बाद वे सिविल अस्पताल गए और वहां उन्होंने विमान हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. उन्होंने हादसे में बचे इकलौते जीवित व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम को ही अहमदाबाद पहुंच गए थे. उन्होंने एक बैठक में बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि करीब 1,000 डीएनए टेस्ट किए जाएंगे और मृतकों के शव जल्द से जल्द उनके परिवारों को सौंप दिए जाएंगे.

एनडीआरएफ की टीमें दुर्घटना स्थल पर खोजी कुत्तों के साथ तलाशी अभियान चला रही हैं. एनडीआरएफ के अधिकारी हरिओम गांधी ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर छह टीमें काम कर रही हैं और घटनास्थल के पूरी तरह से साफ होने के बाद ही मृतकों की कुल संख्या की जानकारी दी जाएगी.

इस्राएल का ईरान पर हमला, परमाणु और सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

शुक्रवार तड़के सुबह इस्राएल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया, जिसमें पूरे शहर में विस्फोटों की खबर है. इस्राएली अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में ईरान के प्रमुख परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह हमला ईरान के तेजी से आगे बढ़ रहे परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव के बाद हुआ है.

इस्राएल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने एक्स पर एक वीडियो बयान जारी कर कहा है, "सालों से ईरानी शासन इस्राएली राज्य के विनाश की बात कर रहा है और ऐसा करने के लिए ठोस सैन्य योजनाएं बना रहा है और उन्हें आगे बढ़ा रहा है." इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने इस ऑपरेशन को "राइजिंग लॉयन" नाम दिया है और कहा है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक ईरान से इस्राएल के अस्तित्व के लिए खतरा समाप्त नहीं हो जाता.

शुक्रवार को जारी कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर मारे गए हैं. ईरानी राज्य टेलीविजन ने कहा कि होसेन सलामी के मारे जाने की आशंका है.

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने चेतावनी दी है कि हमले के बाद इस्राएल को "कठोर दंड" भुगतना होगा. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, "इस अपराध के साथ, यहूदी शासन ने अपने लिए एक कड़वी और दर्दनाक नियति तय कर ली है और इसे निश्चित रूप से प्राप्त करेगा."

इस हमले के बाद तेहरान के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं और पड़ोसी इराक ने भी अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने बुधवार को ही कहा था कि ईरान लगभग दो दशकों में पहली बार अपने परमाणु अप्रसार दायित्वों का उल्लंघन कर रहा है.

अमेरिका ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है और ईरान से अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना न बनाने का आग्रह किया है. इस घटना से मध्य पूर्व में पहले से ही अस्थिर स्थिति में और वृद्धि होने की आशंका है.

एयर इंडिया फ्लाइट में सवार 241 लोगों की मौत, सिर्फ एक जीवित बचा

गुरुवार को अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई है. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी पुष्टि की है. इस विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा है, जिसका अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे का शिकार हुए यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल था. हादसे में सिर्फ 40 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश जीवित बचे, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने पुलिस के हवाले से बताया है कि रमेश आपातकालीन निकास के पास बैठे हुए थे और समय रहते हुए कूद गए थे, जिससे उनकी जान बच गई.

हादसे में जमीन पर मौजूद कई लोगों की भी मौत हुई है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अहमदाबाद की पुलिस उपायुक्त कनन देसाई ने बताया है कि अब तक 265 शवों की गिनती की गई है. यानी जमीन पर मौजूद कम से कम 24 लोगों की भी हादसे में मौत हुई है. हालांकि, अभी शरीर के और अंग भी मिल रहे हैं, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मृतकों की आधिकारिक संख्या डीएनए परीक्षण पूरा होने के बाद ही घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के रिश्तेदार विदेश में हैं, उन्हें सूचित कर दिया गया है और उनके डीएनए नमूने लिए जाएंगे.