VIDEO: प्रेमिका अनुष्का को लेकर विवादों में रहे तेज प्रताप पहुंचे बाबा विश्वनाथ की शरण में, वीडियो पोस्ट कर लिखा; पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं...
(Photo Credits Tej Pratap Yadav)

Tej Pratap Yadav News:  प्रेमिका अनुष्का यादव को लेकर चल रहे विवादों के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बाबा विश्वनाथ की शरण में पहुंच गए हैं. पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप बनारस में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, जिनका वीडियो उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,  "बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, माँ गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो। हर हर महादेव!"

शुक्रवार यानी आज बनारस पहुंचने के बाद तेज प्रताप ने महादेव के दर्शन किए. उनके द्वारा वीडियो सोशल मीडिया X पर पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और तेज प्रताप के भावुक अंदाज को दर्शा रहा है. यह भी पढ़े: Tej Pratap Yadav News: लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए RJD से बाहर निकाला, गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव से जुड़े पोस्ट के बाद मचा बवाल

बाबा विश्वनाथ की शरण में पहुंचे तेज प्रताप

पार्टी से 6 साल के लिए हुए हैं बाहर

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप की फोटो और प्यार का इजहार करने वाली पोस्ट वायरल हुई थी. इसके बाद लालू यादव ने कड़ा कदम उठाते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था. उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित भी किया गया है.

माता-पिता और भाई  तेज प्रताप को लेकर अभी है प्रेम

फिर भी पार्टी से निष्कासित होने के बाद भी तेज प्रताप अपने माता-पिता और भाइयों के प्रति प्रेम दिखाते रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर पारिवारिक संबंधों की नाजुकता को लेकर भी अपनी बात रखते रहे हैं।