Air India के सभी बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की होगी जांच, DGCA का बड़ा फैसला
Air India Plane Crash | X

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 की भयावह दुर्घटना के बाद अब देशभर में एयर इंडिया के सभी बोइंग के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की सख्त जांच की जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की है कि 15 जून रविवार से यह प्रक्रिया शुरू होगी. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस गंभीर हादसे को देखते हुए कई विशेष प्रकार की सुरक्षा जांचों के आदेश दिए हैं.

DGCA ने उड़ान से पहले कई अहम तकनीकी जांचों का निर्देश दिया है. इसमें फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग, कैबिन एयर कंप्रेसर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल टेस्ट, इंजन फ्यूल एक्टुएटर ऑपरेशन, ऑयल सिस्टम और हाइड्रोलिक सिस्टम की सेवा जांच शामिल है. इसके साथ ही टेकऑफ से पहले के पैरामीटर्स की समुचित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा, अगले दो हफ्तों के भीतर पावर एश्योरेंस चेक और फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन भी किया जाएगा.

15 दिनों में कई ड्रीमलाइनर फ्लाइट्स में आई गड़बड़ियां

DGCA ने यह भी कहा है कि पिछले 15 दिनों में Boeing Dreamliner विमानों में लगातार खराबी (snags) सामने आई हैं, जिन्हें अब त्वरित समीक्षा के तहत बंद करना अनिवार्य होगा.

265 लोगों की गई जान, सिर्फ एक बचा जिंदा

इस फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 242 लोग थे, जिसमें से 241 की मौत हो गई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही ये प्लेन हादसे का शिकार हो गया. पायलट ने ATC को MAYDAY की कॉल दी थी. इसका मतलब होता है कि प्लेन और पैसेंजर की जान खतरे में है. मगर कुछ देर बाद प्लेन बीजे हॉस्टल की इमारत पर जा गिरा.