
नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक बुरी तरह घायल 10 फीट के अजगर की सर्जरी कर उसकी जान बचाई गई. यह अजगर ग्राम बगवाड़ा के पास घायल अवस्था में मिला था. सर्पमित्र उदय सराठे ने तत्परता दिखाते हुए सांप को सुरक्षित वेटरनरी हॉस्पिटल पहुंचाया.हॉस्पिटल में जब डॉक्टरों ने अजगर की जांच की, तो पता चला कि उसके सिर के पास गंभीर चोटें थीं.उसकी मांसपेशियां फट गई थीं और त्वचा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी.इसके कारण वह सामान्य रूप से सांस भी नहीं ले पा रहा था. इसके बाद इस अजगर का ऑपरेशन किया गया.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ZeeBusiness नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Viral Video: सांप के मुंह में फंसे कपड़े के टुकड़े को डॉक्टर ने निकाला बाहर, नागराज के ऑपरेशन का वीडियो हुआ वायरल
अजगर का डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन
सर्जरी के दौरान अजगर के मसल्स में 8 टाँके, स्किन में 13 टाँके आए. शिकार पकड़ते समय अजगर हुआ था बुरी तरह घायल. #MadhyaPradesh #Narmadapuram #Snake #ViralVideo pic.twitter.com/R7EX9WCyyx
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 13, 2025
तीन डॉक्टरों की टीम ने आधे घंटे में किया ऑपरेशन
डॉ. अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया. सांप को बेहोश करने के बाद उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, जहां लगभग 30 मिनट चले ऑपरेशन में उसके मसल्स और त्वचा पर कुल 21 टांके लगाए गए.
कैटगट टांकों से की गई सर्जरी
इस सर्जरी में विशेष प्रकार के कैटगट टांकों का इस्तेमाल किया गया जो समय के साथ खुद ही शरीर में घुल जाते हैं. इससे सांप को दोबारा टांके निकालने की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा.डॉक्टरों के अनुसार, दो दिन बाद अजगर का फॉलोअप इलाज भी किया जाएगा, जिसमें दर्दनाशक और सूजन कम करने वाली दवाएं दी जाएंगी. धीरे-धीरे उसकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.