
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: Pat Cummins New Milestone: पैट कमिंस ने रचा अनोखा इतिहास, ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड के पहले कप्तान, कई बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. इन दोनों धुरंधरों का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया. इस बीच इंग्लैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया हैं. चलिए उन बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं.
इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक
राहुल द्रविड़: इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ का नाम टॉप पर है. राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में छह शतक लगाए हैं. राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में कुल 13 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान राहुल द्रविड़ ने 23 पारियों में 68.80 के औसत से कुल 1376 रन बनाए. इस दौरान राहुल द्रविड़ का हाईएस्ट स्कोर 217 रन रहा है. राहुल द्रविड़ ने वहां चार अर्धशतक भी लगाए हैं.
सचिन तेंदुलकर: इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में कुल चार शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में इंग्लैंड में कुल 17 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 30 पारियों में 54.31 के औसत से 1575 रन बनाए. इंग्लैंड में सचिन तेंदुलकर का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 193 रन का रहा है. इंग्लैंड में सचिन तेंदुलकर के नाम आठ अर्धशतक भी दर्ज हैं.
दिलीप वेंगसरकर: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. दिलीप वेंगसरकर के नाम इंग्लैंड में कुल चार शतक दर्ज हैं. इंग्लैंड की सरजमीं पर दिलीप वेंगसरकर ने अपने करियर के दौरान कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं. 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में दिलीप वेंगसरकर ने 48.00 के औसत से 960 रन बनाए हैं. इस दौरान दिलीप वेंगसरकर का हाईएस्ट स्कोर 157 रन रहा है. दिलीप वेंगसरकर चार अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे.
सौरव गांगुली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. सौरव गांगुली ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक लगाए हैं. सौरव गांगुली ने अपने करियर के दौरान इंग्लैंड में कुल 9 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान सौरव गांगुली ने 15 पारियों में 65.35 के औसत से 915 रन बनाए. सौरव गांगुली का हाईएस्ट स्कोर 136 रन रहा है. इंग्लैंड में सौरव गांगुली के नाम पांच अर्धशतक भी दर्ज हैं.
सुनील गावस्कर: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में दो शतक लगाने में कामयाब रहे. सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड में कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सुनील गावस्कर ने 28 पारियों में 41.14 के औसत से 1152 रन बनाए हैं. इंग्लैंड में सुनील गावस्कर ने कुल आठ अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 221 रन रहा है.