
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में अब तक 265 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। इस दिल दहला देने वाले हादसे के बीच मलबे से एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. रेस्क्यू टीम को मलबे में से भगवद्गीता की एक प्रति मिली है, जो पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है. हैरानी की बात यह है कि जिस हादसे में विमान के लोहे तक पिघल गए, वहां यह धार्मिक ग्रंथ राख के ढेर में भी सुरक्षित मिला.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भगवद्गीता की पुस्तक पूरी तरह सलामत है, जबकि उसके आसपास का सारा मलबा जला हुआ है. लोग इसे एक चमत्कार मान रहे हैं. यह भी पढ़े: Ahmedabad Plane Crash: बोइंग 787-8 विमानों की उड़ान पर लग सकती है रोक, सुरक्षा जांच के बाद सरकार लेगी बड़ा फैसला
विमान हादसे में मलबे में सुरक्षित मिला भगवद्गीता
विमान में एक यात्री भागवत गीता लेकर सफर कर रहे थे
भगवत गीता बिल्कुल सही सलामत प्लेन के मलबे में मिला है#AhmedabadPlaneCrash #Gujarat #GujaratPlaneCrash #AirIndiaPlaneCrash
Managed By - Team pic.twitter.com/Jo0iW352jy
— Manish Kasyap Son Of Bihar (@ManishKasyapsob) June 13, 2025
हादसे में एक मात्र यात्री जिंदा बचा
इस भीषण विमान हादसे में अब तक केवल एक ही यात्री जीवित बच पाया है, जिसका नाम रमेश विश्वास कुमार है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा. हालांकि, रमेश को भी गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में जारी है.
सिविल एविएशन मंत्रालय में पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी की प्रतिक्रिया
वहीं अहमदाबद विमान हादसे को लेकर सिविल एविएशन मंत्रालय में पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ सनत कौल ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। जांच होने के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी.
डॉ सनत कौल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक बहुत दुखद हादसा है और इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. लोग अटकलें लगा रहे हैं कि चिड़िया प्लेन से टकरा गई होगी या फ्लैप उलटे होंगे, लेकिन मेरा मानना है कि यह एक इंजन फेल होने की घटना है, क्योंकि प्लेन ऊपर जाने के कुछ देर बाद ही नीचे आ गया.
विमान में 242 लोग थे स्वर
बात दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 गुरुवार को दोपहर को क्रैश हो गई थी। इसमें 242 लोग सवार थे.