Father First Look: प्रकाश राज और डार्लिंग कृष्णा की फिल्म 'फादर' का फर्स्ट लुक रिलीज, इमोशनल सफर के लिए हो जाइए तैयार (View Poster)
Father, Taran Adarsh (Photo Credits: Instagram)

Father First Look: प्रकाश राज और डार्लिंग कृष्णा की आगामी पैन इंडिया फिल्म 'फादर' का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. इस मौके को खास बनाने के लिए इसे लीड एक्टर डार्लिंग कृष्णा के जन्मदिन पर रिलीज किया गया. फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं आनंद पंडित और इसे प्रोड्यूस किया है आर चंद्रु ने. फिल्म का निर्देशन राजा मोहन कर रहे हैं. फर्स्ट लुक पोस्टर में डार्लिंग कृष्णा और प्रकाश राज एक स्कूटर पर बैठे नजर आ रहे हैं. यह विज़ुअल पहले ही दर्शकों के मन में एक भावनात्मक कहानी की झलक दे देता है. पोस्टर में दिख रहा है कि फिल्म एक बाप-बेटे की इमोशनल जर्नी पर आधारित हो सकती है, जिसमें रिश्तों के कई रंग देखने को मिलेंगे.

यह फिल्म बहुभाषी (मल्टी-लैंग्वेज) रिलीज के तौर पर तैयार की जा रही है और इसे पैन इंडिया ऑडियंस के लिए पेश किया जाएगा. फिल्म में प्रकाश राज एक अहम भूमिका में नजर आएंगे, जो पहले ही अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. डार्लिंग कृष्णा के जन्मदिन पर फैंस के लिए यह पोस्टर एक तोहफे की तरह सामने आया है. अब सभी को इस इमोशनल ड्रामा फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार है.

'फादर' का पोस्टर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

फिल्म 'Father' को लेकर अभी से दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह इमोशनल ड्रामा किस तरह से दर्शकों के दिलों को छूता है.