
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Week 1: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने अपने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. इमोशनल ड्रामा और मजबूत कंटेंट के बलबूते फिल्म ने पहले सात दिनों में कुल 88.46 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने शुक्रवार को 10.70 करोड़ से ओपनिंग की, वहीं शनिवार को 19.90 करोड़ और रविवार को 26.70 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. इसके बाद सोमवार को 8.50 करोड़, मंगलवार को 8.60 करोड़, बुधवार को 7.51 करोड़ और गुरुवार को 6.55 करोड़ की कमाई हुई. इस तरह फिल्म का कुल सात दिनों का नेट कलेक्शन 88.46 करोड़ रहा. Sitaare Zameen Par Review: दिल से बनी है आमिर खान की 'सितारे जमानी पर', इमोशन और मैसेज दोनों में पास!
आमिर खान की यह फिल्म बच्चों के साथ उनकी मानसिक स्थिति को लेकर एक संवेदनशील विषय को उठाती है, जो दर्शकों को इमोशनल लेवल पर जोड़ने में कामयाब रही है. 'सितारे ज़मीन पर' ने खासतौर पर मेट्रो सिटीज़ में जबरदस्त रिस्पॉन्स पाया है. क्रिटिक्स की तारीफ और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की कमाई को मजबूती दी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूसरे वीकेंड में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और 100 करोड़ क्लब में एंट्री करना तय है.
'सितारे ज़मीन पर' का कलेक्शन:
View this post on Instagram
अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती है, तो यह आमिर खान की एक और ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. उनकी पिछली फिल्मों जैसे ‘दंगल’, ‘तारे ज़मीन पर’ और ‘पीके’ की तरह यह फिल्म भी कंटेंट बेस्ड हिट बनने की राह पर है.