Ahiran Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी के धमाकेदार गाने 'अहिरान' ने मचाया तहलका, 11 मिलियन से अधिक व्यूज (Watch Video)
Sur Music (Photo Credits: Instagram)

Ahiran Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और ग्लैमरस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का नया गाना 'अहिरान' यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. 21 मई 2025 को रिलीज हुए इस गाने ने कुछ ही दिनों में 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं और यह ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो लिस्ट में भी शामिल हो चुका है. शिल्पी राज की आवाज़ में सजे इस गाने में जबरदस्त एनर्जी, रंग-बिरंगे डांस मूव्स और देसी टच की भरमार है. खेसारी लाल का स्वैग और आकांक्षा पुरी का बोल्ड डांस परफॉर्मेंस गाने की जान है. वीडियो में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. फैंस ने सोशल मीडिया पर इस गाने की तारीफ करते हुए कमेंट्स की बौछार कर दी है. कोई खेसारी लाल यादव के डांस की तारीफ कर रहा है तो कोई आकांक्षा पुरी के एक्सप्रेशंस को दिलकश बता रहा है. गाने को म्यूजिक दिया है चहत ने, और इसे प्रोड्यूस किया है Sur Music ने.

गाने के भव्य सेटअप, लाइटिंग और पारंपरिक अंदाज़ में फिल्माया गया डांस सीक्वेंस इसे एक परफेक्ट भोजपुरी एंटरटेनर बनाता है. इस हिट सॉन्ग ने न सिर्फ व्यूज में बाज़ी मारी है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है.

'अहिरान' ने मचाया तहलका:

'Ahiran' गाने की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस ही नहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त कमाल दिखाने में सक्षम है.