Bangladesh Protest: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश के ताजा हालातों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वहां आज शाम अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद चीजें ठीक हो जाएंगी. मैं एक बात पर जोर देना चाहूंगा, सरकार और भारत के लोगों के लिए, बांग्लादेश के लोगों का हित हमारे दिमाग में सबसे ऊपर है. बांग्लादेश में उच्चायोग के अलावा हमारे चार अन्य सहायक उच्चायोग हैं. हम वहां अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार उनके संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द कानून-व्यवस्था में सुधार होगा, ताकि हमारा उच्चायोग फिर से काम करने लगे.
''हमारे विदेश मंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत आने की मंजूरी बहुत कम समय में दी गई थी. शेख हसीना भारत से आगे कहां जाएंगी, इसपर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.''
ये भी पढ़ें: Bangladesh Violence: शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से बांग्लादेश में 232 लोगों की मौत
'शेख हसीना भारत से आगे कहां जाएंगी, ये नहीं पता'
#WATCH | Delhi: On giving political asylum to former Bangladesh PM Shiekh Haseena, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "Our EAM has already explained the approval for former PM Shiekh Haseena to come to India was given at short notice. The situation is still evolving as far as… pic.twitter.com/NsL5sdQzun
— ANI (@ANI) August 8, 2024
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस मुद्दे को विदेश मंत्री ने अपने स्वप्रेरणा बयान में संबोधित किया था. हम अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए समूहों और संगठनों द्वारा विभिन्न पहल की गई हैं. मैं संसद में विदेश मंत्री द्वारा कही गई बातों को दोहराना चाहूंगा, 'हम इन कदमों का स्वागत करते हैं, लेकिन स्वाभाविक रूप से कानून और व्यवस्था के स्पष्ट रूप से बहाल होने तक हम बहुत चिंतित रहेंगे'. हम यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि अपने सभी नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करना हर सरकार की जिम्मेदारी है. हम बांग्लादेश में कानून और व्यवस्था की जल्द बहाली की उम्मीद करते हैं. यह देश और पूरे क्षेत्र के हित में है.
भारत द्वारा बांग्लादेश में किए गए निवेश की स्थिति पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम ढाका में अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमारे सामने एक उभरती हुई स्थिति है. बांग्लादेश के लोगों के एक करीबी मित्र के रूप में, हम समझते हैं कि हम जल्द से जल्द देश में शांति और स्थिरता की बहाली चाहते हैं.