Kal Ka Mausam, 26 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र तक बारिश; जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 26 July 2025: देश के कई हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अलग-अलग राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. कहीं भारी बारिश की चेतावनी है तो कहीं उमस भरी गर्मी के बीच हल्की फुहारों से राहत की उम्मीद है. पहाड़ों से लेकर मैदानों और समुद्री इलाकों तक बारिश का प्रभाव देखा जा रहा है. कल उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान समेत कई जगहों पर कल भारी बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं 26 जुलाई को किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम.

कल का मौसम दिल्ली

मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 26 जुलाई 2025, शनिवार को दिल्‍ली-एनसीआर में हल्‍की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही उमस बढ़ने से दिक्‍कत हो सकती है. कल दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.

Mumbai Weather: मुंबई में वीकेंड पर भारी बारिश का अलर्ट, रायगढ़, कोंकण के लिए भी IMD की चेतावनी.

कल का मौसम राजस्थान

राजस्थान में बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण भारी बारिश की संभावना है. खासतौर पर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भागों में 26 से 31 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. 27 जुलाई को कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है.

कल का मौसम उत्तर प्रदेश

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए अगले सात दिनों का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने प्रदेश के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश का अलर्ट दिया है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

कल का मौसम बिहार

कल बिहार में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के साथ उमस बनी रहेगी.

कल का मौसम पंजाब और हरियाणा

पंजाब और हरियाणा में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा लेकिन कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. बारिश से तापमान में गिरावट की संभावना है जिससे उमस में थोड़ी राहत मिल सकती है.

कल का मौसम ओडिशा

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण ओडिशा में 26 से 28 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कुछ जगहों पर 21 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

कल का मौसम मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में शनिवार को बारिश का दौर जारी रहेगा. आईएमडी ने जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट और 14 अन्य जिलों के लिए अलर्ट जारी किया. ग्वालियर, टीकमगढ़, सागर और 14 अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है.

कल का मौसम दक्षिण भारत

शनिवार को केरल, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इससे कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.

कल का मौसम उत्तराखंड और हिमाचल

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भूस्खलन की संभावना को देखते हुए यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

कल का मौसम महाराष्ट्र

राज्य में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कल, 26 जुलाई को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. पालघर में भारी से बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह, पुणे के घाट इलाकों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश की आशंका है. रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग सहित कोंकण के अन्य जिले भी ऑरेंज अलर्ट पर हैं.

कल का मौसम गुजरात

गुजरात में कल हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. 26 जुलाई को भरूच, नवसारी, सूरत, तापी, नर्मदा, अमरेली, छोटा उदेपुर, भावनगर, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, डांग में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.