Mumbai Weather: मुंबई में वीकेंड पर भारी बारिश का अलर्ट, रायगढ़, कोंकण के लिए भी IMD की चेतावनी
Representational Image | PTI

Mumbai Rains: मुंबई में शुक्रवार, 25 जुलाई की सुबह से ही जोरदार बारिश की शुरुआत हो गई है. शहर के कई इलाकों में लगातार बारिश देखने को मिली, जिससे ट्रैफिक, लोकल ट्रेन और जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने वीकेंड तक बारिश तेज होने की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है – "सावधान रहें और जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार रहें".

बारिश का असर लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है. शुक्रवार को ट्रेनों में 10 से 12 मिनट की देरी हुई, और कई लाइनों पर गति कम कर दी गई ताकि कोई हादसा न हो. दृश्यता कम होने की वजह से ये कदम एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं.

ठाणे, रायगढ़, कोकण और मराठवाड़ा में भी भारी बारिश का अलर्ट

ठाणे में शनिवार और रविवार को कुछ स्थानों पर "भारी से बहुत भारी बारिश" की चेतावनी जारी की गई है. रायगढ़ में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. कोंकण-गोवा क्षेत्र और महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना है. मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

पुलिस की सलाह: घर में रहें, तटीय इलाकों से बचें

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार सुबह अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के चलते नागरिकों से अपील है कि जब तक बेहद जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें. तटीय इलाकों से दूर रहें और वाहन सावधानी से चलाएं." "हमारे अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट पर हैं. किसी भी आपात स्थिति में 100 / 112 / 103 पर कॉल करें."