कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शुक्रवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के सभी राज्यपालों और उप-राज्यपालों को संबोधित किया. इस दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सभी को एक साथ मिलकर इस इस मुसीबत से लड़ने का संदेश दिया. राष्ट्रपति कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी लोगों को प्रोत्साहित भी किया और चुनौती से निपटने के लिए कामों में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को सराहा भी. इस दौरान उनके साथ उपराष्ट्रपति भी मौजूद थे. देश में कोरोना वायरस अपना पैर पसारने लगा है, इस वायरस ने अभी तक 724 लोगों को अपने चपेट में ले चूका है और 17 लोग मौत की आगोश में समा गए हैं.और इस घातक वायरस के शिकार 66 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
कोरोना वायरस से इस समय पूरा भारत लड़ रहा है. आम इंसान अपने घरों में रहकर इस वायरस को बेअसर करने में लगा है. तो वहीं केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को तकलीफ नहीं उसके हर संभव मदद और इलाज के लिए उचित व्यवस्था में लगे हैं. यही कारण है लॉकडाउन के दौरान पूरे भारत में सन्नटा पसरा हुआ है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर जिन राज्यों में हुआ है उनमे महाराष्ट्र और केरल का नाम शामिल है.
President Kovind, along with the Vice President, interacted with Governors, Lt Governors and Administrators of all States and Union Territories on issues related to #COVID19. He lauded the efforts of all health professionals and everyone at the forefront of handling the challenge pic.twitter.com/54LX4kwFDk
— ANI (@ANI) March 27, 2020
गौरतलब हो कि इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है. 677 भारतीय नागरिकों और 47 विदेशी नागरिकों को प्रभावित कर चुकी है और अब तक 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुकी है. वहीं इस संक्रामक वायरस से कुल 103 जिले प्रभावित हुए हैं.